गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के दो गांवों में दर्जनों लोग चेचक रोग से आक्रांत हैं. नुनबट्टा पंचायत के बरवा टोला व निपनियां पंचायत के बंगाली टोला में चिकन पोक्स व मिजिल्स से एक दर्जर ग्रामीण पीड़ित है. गांव में फैल रहे चेचक रोग से ग्रामीण खासे परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से गांव में तेजी से चेचक फैल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक गांव में मेडिकल टीम नहीं पहुंच पायी है. इससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त है. चेचक से आक्रांत लोगों में बरवा टोला में मीतू महतो 40, हेमंत महतो 12, केलका कुमारी 10, सुष्मा कुमारी 05, सोनू कुमार 10, फूछा महतो 12 बर्ष शामिल हैं. वहीं निपनिया पंचायत के बंगाली टोला में मनीष राय, मुन्ना राय, छेदी राय, खुबलाल यादव, गोविंद यादव, अजित यादव भी चेचक से आक्रांत है.