17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद नाले को नपं ने खुलवाया

जामताड़ा : स्थानीय कोर्ट रोड में जिस कलभर्ट से जल निकासी को विधायक ने बंद करा दिया था उसे सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुलवा दिया है. लोगों ने कुछ दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल से मिलकर शिकायत की थी कि कलभर्ट से जल निकासी बंद हो जाने के कारण नाली जाम […]

जामताड़ा : स्थानीय कोर्ट रोड में जिस कलभर्ट से जल निकासी को विधायक ने बंद करा दिया था उसे सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुलवा दिया है. लोगों ने कुछ दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल से मिलकर शिकायत की थी कि कलभर्ट से जल निकासी बंद हो जाने के कारण नाली जाम हो गया है इससे नाले का पानी सड़क पर बेतरतीब तरीके से बह रहा है. लोगों का जीना महाल हो गया है. सोमवार को शिकायत के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष कोर्ट रोड स्थित बासुकि सिंह के पास बंद कलभर्ट को देखने पहुंचे. स्थिति की भयावहता को देखते हुए उन्होंने तुरंत उसे साफ करवाया.

इस कार्य में लगभग दर्जन भर सफाई कर्मियों को लगाया गया था. कलभर्ट के नीचे से कच्ची नाली की व्यवस्था की गयी. नाले से जल निकासी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर नप अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता है. कहा किसी को जनता को परेशान करने का कोई हक नहीं है. नगर पंचायत में जनता परिवार की तरह है, इस परिवार पर किसी प्रकार की आंच आयेगी तो इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा फिलहाल जलनिकासी के लिए कच्ची नाली की व्यवस्था कर दी गयी है. स्थायी तौर पर इस समस्या का निदान जल्द ही कर दिया जायेगा. ताकि हमेशा के लिए इस गंदगी से मुक्ति मिल सके. मौके पर अधिवक्ता तरुण किशोर नंदन सिन्हा, वार्ड पार्षद पवित्र महाता सहित मुहल्लेवासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें