21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप

रात्रि 12 से प्रात: छह बजे तक ट्रेन परिचालन रहा बंद, कई स्टेशनों पर रुकी रही ट्रेन जमालपुर : चिराग दा के मारे जाने के बाद भाकपा माओवादियों ने भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड के उरैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. उन्होंने वहां के केबिन मैन का अपहरण कर रविवार की रात्रि इस रेल […]

रात्रि 12 से प्रात: छह बजे तक ट्रेन परिचालन रहा बंद, कई स्टेशनों पर

रुकी रही ट्रेन
जमालपुर : चिराग दा के मारे जाने के बाद भाकपा माओवादियों ने भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड के उरैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. उन्होंने वहां के केबिन मैन का अपहरण कर रविवार की रात्रि इस रेल खंड पर छह घंटों के लिए रेल परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया.
हालांकि उन्होंने लगभग आधे घंटे बाद ही दोनों को छोड़ भी दिया. परंतु सोमवार की प्रात: रेलखंड पर लाइट इंजन चलाने के बाद ही दुबारा परिचालन आरंभ हो पाया. इसके कारण रेलखंड की विभिन्न ट्रेनों को दानापुर तथा मालदह रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रात भर रोके रखा गया. केबिन मैन सुनील कुमार की लिखित शिकायत पर जमालपुर रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है.
माओवादियों ने फेंके परचे
माओवादी वहां कुल चार हस्त लिखित नक्सली परचे छोड़ गये. इनमें से तीन परचे जमालपुर रेल पुलिस ने बरामद किया गया है. परचों में कहा गया है कि अमर शहीद रामचंद्र महतो उर्फ चिराग की फर्जी मुठभेड़ में की गई हत्या करने वाले दोषी अधिकारी की पहचान कर सजा दो तथा एक का बदला सौ से लें व पूरा नहीं होने तक दम नहीं लें. मार का बदला मार, खून का बदला खून. निवेदक भाकपा (माओवादी).
ठप रहा रेल परिचालन
सोमवार की प्रात: रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तथा पीडब्लूआइ जी सरकार के नेतृत्व में जमालपुर रेलवे स्टेशन से अहले सुबह 04:50 में अप लाइन पर लाइट इंजन चलाया गया. उनके उरैन पहुंचने पर 06:05 में पहली गाड़ी 13484 अप फरक्का एक्सप्रेस प्रस्थान की. वहीं 06:25 में डाउन लाइन चालू हुआ तथा 13430 डाउन आनंद विहार मालदह साप्ताहिक एक्सप्रेस रवाना हुआ.
सुरक्षा से रुका परिचालन
रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि माओवादियों द्वारा 14 फरवरी की रात्रि 12 बजे से 16 की रात्रि 12 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है. रविवार की घटना को लेकर वरीय अधिकारियों से रेल पुलिस संपर्क में थी. सुरक्षा कारणों परिचालन बाधित रहा. रेल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. घटना की सूचना पाते ही जमालपुर रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर को घटनास्थल पर भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें