21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों बच्चे व महिला-पुरुष बीमार

सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ़ पंचायत के जानकी टोला वार्ड नंबर चार की घटना सभी बीमारों का सरकारी अस्पताल व निजी नर्सिंग होम में चल रहा है इलाज सदर अपस्ताल में डॉक्टरों ने पीड़ितों की संख्या 75 बतायी मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ पंचायत के जानकी टोला वार्ड नंबर चार में सोमवार को […]

सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ़ पंचायत के जानकी टोला वार्ड नंबर चार की घटना

सभी बीमारों का सरकारी अस्पताल व निजी नर्सिंग होम में चल रहा है इलाज
सदर अपस्ताल में डॉक्टरों ने पीड़ितों की संख्या 75 बतायी
मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ पंचायत के जानकी टोला वार्ड नंबर चार में सोमवार को प्रसाद खाने से लगभग सौ बच्चों सहित कई महिला व पुरुष बीमार हो गये. प्रसाद खाने के बाद अचानक उल्टी होनी शुरू हो गयी. सभी बीमार को परिजनों व ग्रामीणों की सहायता से सदर अस्पताल व अन्य निजी क्लिनिक में पहुंचाया गया, जहां सभी बीमार का इलाज चल रहा है. हालांकि, सदर अपस्ताल में डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ितों की संख्या 75 है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जानकी टोला में सोमवार को मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. अचानक प्रसाद खाने के बाद टोला के बच्चे, महिला व पुरुष उल्टी करने लगे. इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. परिजन व गांव वाले सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल लाये. मौके पर डॉक्टर पीआर भास्कर, डाॅ प्रिंस कुमार सुमन, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ अखिलेश कुमार ने सभी बीमार लोगों का चेकअप कर इलाज शुरू किया. सभी बीमार लोगों को डॉक्टरों द्वारा सूई दी गयी व ओआरएस का घोल पिला कर इलाज शुरू किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी बीमार लोग सुरक्षित हैं. मौके पर जिलापदाधिकारी मो सोहैल, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, सदर अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों को सभी पीड़ितों का बेहतर इलाज करने को कहा. मौके पर सीएस डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय, एसीएमओ डा शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता पुरी स्थिति का जायजा लेते रहे व सदर अस्पताल प्रबंधक संजीव सिन्हा को आवश्यक निर्देश देते रहे.
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बद्री नारायण मंडल भी बच्चे का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे. वहीं मुखिया रीना भारती भी पहुंच कर पीड़ितों का हालचाल पुछा. पीड़ित बच्चों में रौशन, ज्योतिष कुमार, स्वेता कुमारी, श्रीराम कुमार, आजाद कुमार, अनीशा, बाबूल, रंजीत, रोहित, इंद्रा, सोनी, राहुल, मुन्ना, सुधीर, रंजीत, मनीषा, अमोल, सोनी भारती, प्रिंस, दीपक, रूपा, नीतीश, अरूण, दिलखुश, आशा, फुल कुमारी, प्रभाष, अजय, रूपक, शिवम, लक्ष्मी, रूपा, सोनू आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें