20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीमोग्लोबिन की कमी भयावह समस्या : सांसद

जहानाबाद नगर : जिलास्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हुई . समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद सह अध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार ने की . बैठक में सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त द्वारा प्रस्तुत किया गया . चर्चा की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग से हुई . जिसमें […]

जहानाबाद नगर : जिलास्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हुई . समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद सह अध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार ने की . बैठक में सभी विभागों के प्रगति प्रतिवेदन जिलाधिकारी एवं उपविकास आयुक्त द्वारा प्रस्तुत किया गया . चर्चा की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग से हुई .

जिसमें आंकड़ों के माध्यम से मातृ मृत्यु दर , शिशु मृत्यु दर , लैगिक भिन्नता तथा पूर्ण प्रतिरक्षण की जानकारी दी गयी . बैठक में बताया गया कि जिले में बिहार के मॉडल जिले के रूप में परिवार नियोजन के लिए चयनित किया गया है .

बैठक में विद्यायक मुंद्रिका सिंह यादव द्वारा पूछे गये सवाल के जबाव में बताया गया कि जिले के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक -एक आयुष चिकित्सक मौजूद हैं . वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन की उपलब्धता के लिए सरकार को लिखा गया है . सांसद द्वारा स्वास्थ्य समिति के चालक द्वारा रोगियों को निजी क्लिनिक में भेजने का आरोप लगाये जाने पर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस पर निगरानी रखने के लिए जीपीएस टैकिंग का उपयोग किया जा रहा है . हीमोग्लोबिन की कमी जिले मे एक भयानक मुद्दा है

जिसका संबंध शिशु एवं मातृ मृत्यु दर से है . इसे दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर हेल्थ कीट उपलब्ध कराया गया है . सांसद द्वारा हीमोग्लोबिन की समस्या दूर करने के लिए टमाटर , केला आदि खाने का प्रचार कराने को कहा गया . साथ ही आंगनबाडी केंद्रों को सशक्त बनाने पर बल दिया गया . एंबुलेंस , ऑक्सीजन तथा रेफरल अस्पताल में प्रसुति चिकित्सकों की कमी पर खेद जताया गया . बैठक में डीएम द्वारा बताया गया कि 100 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्र तथा 150 ज्यादा आंगनबाडी केंद्र के लिए जमीन की अनुपलब्धता है .

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्माण एंजेसी पर कार्रवाई करने , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत टंकी निर्माण के बावजुद जलापूर्ति नहीं होने ,जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया .

बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,जीविका , ग्रामीण विकास विभाग , विद्युत विभाग , मनरेगा आदि की भी समीक्षा की गयी . सांसद ने बैठक को मानक के रूप मे अपनाने की बात कही . बैठक में विधायक मुंद्रिका सिंह यादव , सुबेदार दास , जिला परिषद अध्यक्षा संगीता देवी , एसपी आदित्य कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें