12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में फूड पार्क का उद्घाटन, CM ने कहा, तीन और मेगा फूड पार्क खुलेंगे

रांची :गेतलसूद में बने मेगा फूड पार्क का 15 फरवरी को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल व राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उदघाटन किया. इस मौके मुख्यमंत्री रघुवर दास और पतंजली के आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी लोगों को […]

रांची :गेतलसूद में बने मेगा फूड पार्क का 15 फरवरी को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल व राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उदघाटन किया. इस मौके मुख्यमंत्री रघुवर दास और पतंजली के आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती नीरा यादव, विधायक श्री रामकुमार पाहन, श्री बिरंची नारायण, रांची की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

तीन और मेगा फूड पार्क खुलेंगे
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, झारखंड में तीन और मेगा फूड पार्क की स्थापना बोकारो, हजारीबाग और साहेबगंज में होगी. इनका निर्माण जल्द शुरू होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा, आप हमारे राज्य में निवेश करें सरकार आपको सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, अंबानी, बिड़ला जैसे बड़े निवेशकों ने राज्य में निवेश में रुचि दिखायी. झारखंड का विकास कृषि से ही संभव है और हमारी प्राथमिकता कृषि पर पूरी तरह है. हमने कृषि के लिए अलग बजट पेश करेंगे. इससे हमारी गंभीरता को समझा जा सकता है. हमने सरकार में आते ही पहले फूड प्रोसेसिंग पालिसी बनायी. इसके बाद हमने निवशकों से मुलाकात का आयोजन किया यह आयोजन सफल रहा और लगभग 800 करोड़ रुपये से ज्यादा से एम0ओ0यू0 किये गये. मुख्यमंत्री ने कहा, निवेशकों को अपने राज्य में आकर्षित करने के लिए मुंबई में चल रहे मेक इन इंडिया वीक में 17 फरवरी को झारखंड इंवेस्टर समिट है यहां भी हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा निवेश राज्य के लिए लाया जाए.
फूड पार्क से होगा लाभ
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फूड पार्क के उद्धाटन के बाद इससे मिलने वाले लाभ की चर्चा करते हुए कहा, किसानों के साथ आसपास के लोगों को काफी फायदा होगा. किसानों की फसल अक्सर खराब हो जाती थी या समय पर उन्हें बेचने की चिंता होती थी लेकिन इस फूड पार्क के उद्धाटन के बाद किसानों की यह चिंता दूर हो जायेगी. इसके अलावा इससे बेरोजागारों को भी रोजगार मिलने की संभावना काफी बढ़ गयी है. क्षेत्र के सभी पढ़े लिखे युवक युवतियां को आधुनिक तरीके से खेती करनी चाहिए ताकि पैदावार ज्यादा हो और कृषि में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो. हमें विकास के साथ चलना होगा नहीं तो हम पीछे रह जायेंगे
क्या कहा हरसिमरतकौरने
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को अपनी उपज की सही कीमत मिल पायेगी. केंद्रीय मंत्री ने इस कदम के लिए झारखंड सरकार की काफी सराहना की उन्होंने राज्य सरकार को भरोसा दिया कि केंद्र सरकार हर तरह की मदद को तैयार है.
पतंजली के आचार्य बाल कृष्ण ने भी दिखायी रूची मेगा फूड पार्क के उद्धाटन में पतंजलि के आचार्य बाल कृष्ण भी मौजूद थे. इस कदम के लिए उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा यहां टमाटर, मटर और फूल गोभी के प्रोसेसिंग प्लांट लगाये जायेंगे. इसके साथ ही पतंजली पशु आहार का प्लांट भी लगायेगी.
इस मेगा फूड पार्क का शिलान्यास वर्ष 2009 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया था. इसके लिए रियाडा ने 56 एकड़ भूमि दी थी. अब सात साल बाद इस फूड पार्क का उदघाटन हुआ. मेगा फूड पार्क के लिए 56 एकड़ जमीन गेतलसूद में रियाडा द्वारा आवंटित की गयी है. इसमें 21 बड़े खाद्य प्रसंस्करण व 12 छोटे खाद प्रसंस्करण की यूनिट लगायी गयी है. अब तक छह कंपनियों को प्लॉट आवंटित किये गये हैं. फूड पार्क के अंदर की सड़क, पावर सब स्टेशन, दो वेयर हाउस, वर्कर हॉस्टल व प्रशासनिक भवन का निर्माण हो चुका है़. वे-ब्रिज व कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. फूड पार्क के लिए लोहरदगा, गोला, डोमचांच व हजारीबाग में प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर(पीपीसी) भी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें