बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ इनदिनों खासा सुर्खियों में हैं. फिल्म की खास बात यह भी है कि दोनों कलाकारा रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे. हाल ही में दोनों का नया लुक रिलीज किया गया है जिसमें दोनों रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करनेवाले हैं.
सलमान ने इस फिल्म के लिए वजन बढाया है. वहीं अनुष्का इनदिनों रेसलिंग के दांव-पेंच सीख रही है. हाल ही में कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसमें अनुष्का ट्रेनिंग लेती नजर आ रही थी. अनुष्का फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दे रही है. हाल ही में आई तसवीर में अनुष्का सलमान के कंधों पर हाथ रखी नजर आ रही है और दोनों ने नीले रंग का ट्रैकसूट पहना है.
Haryana ka Sher aur Haryana Ki Shaan ka ghana ishq hai takkar ka. This #ValentinesDay, celebrate the love of equals. pic.twitter.com/5c8ExehrFS
— Sultan Official (@SultanTheMovie) February 14, 2016
तसवीर के साथ कैप्शन लिखा हुआ है,’ हरियाणा का शेर और हरियाणा की शान का घणा इश्क है टक्कर का. बराबरी के प्यार के साथ यह वैलेंटाइन डे.’ अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और अमित साध भी नजर आनेवाले हैं. रणदीप और सलमान की जोड़ी फिल्म ‘किक’ में नजर आई थी.