19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथों में गुलाल व आंखों में आंसू के साथ मां की विदाई

समस्तीपुर : दो दिनों तक गांव-घरों में माता की स्थापना कर पूजा की गयी. विदाई की बेला में हर पूजा मंडप में भक्तों की आंखों में आंसू आ गया. हाथों में गुलाल लिये भक्तगण मां से अगले बरस फिर आने की मिन्नत कर रहे थे. अंतिम सोपान पर पहुंच सरस्वती प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए […]

समस्तीपुर : दो दिनों तक गांव-घरों में माता की स्थापना कर पूजा की गयी. विदाई की बेला में हर पूजा मंडप में भक्तों की आंखों में आंसू आ गया. हाथों में गुलाल लिये भक्तगण मां से अगले बरस फिर आने की मिन्नत कर रहे थे. अंतिम सोपान पर पहुंच सरस्वती प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए युवाओं की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी.

शहर के विभिन्न पूजा मंडपों की ओर से प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ एक-दूसरे के चहरे पर गुलाल मल अपनी खुशियां जता रहे थे. प्रतिमाओं को लेकर गंडक की ओर लोग रवाना हो गये. प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. रविवार को आधे से अधिक पंडालों में प्रतिमाओं का विर्सजन नहीं किया गया था. हलांकि, प्रशासन के आदेश पर हर हाल में सोमवार तक प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है. कंपीटेंट केरियर्स संस्थान की ओर से सरस्वती विसर्जन शोभा यात्रा जुलूस निकाला गया.

शिक्षण संस्थान से गाजे बाजे के साथ जुलूस का आयोजन किया गया. मौके पर निदेशक विपिन कुमार सिंह, अभिषेक, सत्यप्रकाश, सुजीत, रजनीश, विराट आदि शामिल थे. शहर के माधुरी चौक स्थित स्टडी प्वाइंट बाल विद्यामंदिर परिसर में रविवार को मां शारदे की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी मूर्ति का विसर्जन किया गया. मौके पर मनीष कुमार सिन्हा समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
उजियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के बेलारी, उजियारपुर, गांवपुर, मालती, पतैली, नाजिरपुर, सातनपुर, बेलामेध सहित अंगारघाट थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रविवार को विद्यालयों, कोचिंग संचालकों के छात्रों व शिक्षकों ने मां सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन किया. गांव के नदी, तालाबों के समीप श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रही. बच्चों का उत्साह चरम पर था. सुबह से ही बच्चे व शिक्षा प्रेमी लोग एक दूसरे को अबीर लगाते हुये खुशी से मां के मूर्ति को नाचते गाते हुये तालाबों, पोखरों व नदियों की ओर जाते देखे गये. सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती का विर्सजन गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुये किया गया़
रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्यया मंदिर बटहा में विशिष्ट स्वरुप में सरस्वती पूजनोत्सव मनाया गया. छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ-साथ समस्तीपुर से आये रानू नामक हाथी ने भी मान शारदे का पूजन अर्चन किया. ट्रस्टी विनोद कुमार नई प्रशिद्ध पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान एवं समाजसेवी ज्वाला प्रसाद का सम्मान डायरी एवं कलम आदि प्रदान कर किया. विद्यालय परिसर में हाथी आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस अवसर पर ट्रस्टी जय प्रकाश वर्मा, उप सरपंच राम नारायण महतो, बबन श्रीवास्तव, एचएम अशोक कुमार सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, विजयव्रत कंठ, घनश्याम राय, विष्णुदेव महतो थे.
शिवाजीनगर : बाघोपुर दुर्गा स्थान स्तिथ शेर गुफा पंडाल लोगो के बीच काफी आकर्षण बना हुआ है. समिति के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बतलाया कि महीनों से हम लोग इस पंडाल का निर्माण किया है. विभूतिपुर. प्रखंड स्थित विभिन्न पूजा पंडालों व शिक्षण संस्थानों से मां सरस्वती की अर्चना करने के उपरांत मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. सेंन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल बाजिदपुर बमैया में निदेशक विजय कुमार चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, यूनिक चिल्ड्रेन्स एकेडमी सिंघियाघाट में प्राचार्य अर्जुन कुमार, एकूरेट प्रेप स्कूल सिंघियाघाट में निदेशक विक्रम कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर नरहन गिरजाबाग में व्यवस्थापक राजेन्द्र राय व गलैक्सी प्रेप स्कूल विभूतिपुर में व्यवस्थापक लालबाबु चौधरी, एक्सलेन्ट कोचिंग में राहुल कुमार व नवीन कुमार की देखरेख में विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें