Advertisement
मसाज पार्लर पर छापा, तीन लोग गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने माटीगाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिलीगुड़ी शहर के नामी शॉपिंग मॉल ‘सिटी सेंटर’ में एक महीने के अंदर दूसरी बार छापा मारा. इस बार छापामारी में एक अवैध थाई मसाज पार्लर का भंडाफोड़ हुआ. शनिवार की देर शाम इंस्पेक्टर बीडी सरकार के नेतृत्व में पुलिस ने सिटी […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने माटीगाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिलीगुड़ी शहर के नामी शॉपिंग मॉल ‘सिटी सेंटर’ में एक महीने के अंदर दूसरी बार छापा मारा. इस बार छापामारी में एक अवैध थाई मसाज पार्लर का भंडाफोड़ हुआ. शनिवार की देर शाम इंस्पेक्टर बीडी सरकार के नेतृत्व में पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित रेड एप्पल स्पा के ‘लॉन्च’ मसाज पार्लर पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से महिला मैनेजर समेत दो थाई महिलाओं को गिरफ्तार किया. मौके पर मौजूद सहायक मैनेजर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं, मसाज पार्लर का मालिक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
पुलिस ने दोनों थाई महिलाओं के पासपोर्ट, वीसा वगैरह जब्त कर लिये. सभी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) केया मंडल के सामने पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर दी और माटीगाड़ा थाने में दर्ज कांड संख्या 73/16, भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 420/120बी और विदेश कानून की धारा 14(बी) के तहत एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया.
गिरफ्तार थाई महिलाओं में से एक 41 वर्ष की है. वह थाईलैंड के उदोंता की रहने वाली है. दूसरी 39 वर्ष की है और वह सिसाकोत की रहनेवाली है. 25 वर्षीय महिला मैनेजर कालिम्पोंग के आलागड़ा की है. वहीं 28 वर्षीय सहायक मैनेजर जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार थाना क्षेत्र के मेटली स्थित सोनागाछी चाय बागान का है. इस मसाज पार्लर में छापामारी के बाद पुलिस ने कई अहम तथ्य उजागर किये हैं. पुलिस का कहना है कि बगैर सरकारी अनुमति व जरूरी दस्तावेज के यह मसाज पार्लर अवैध रूप से चलाया जा रहा था. मसाज करनेवालों के पास आवश्यक प्रशिक्षण भी नहीं था.
दोनों गिरफ्तार थाई महिलाएं टूरिस्ट वीसा पर भारत भ्रमण के लिए आयी थीं. दोनों बगैर वर्क वीसा के इस मसाज पार्लर में अवैध रूप से नौकरी करने लगीं. पुलिस का कहना है कि इस पार्लर में थाई मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा भी चलाये जाने की शिकायत मिल रही थी.
पिछले महीने भी हुई थी छापेमारी
विदित हो कि बीते महीने ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने सिटी सेंटर में ही क्लाउड-09 स्पा मसाज पार्लर में छापा मारकर मालिक गौतम जायसवाल समेत चार युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने मौके से ग्राहक को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था और अन्य युवतियां पार्लर में ही बने एक अलग केबिन में ग्राहकों का इंतजार कर रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement