11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइएमएस से जुड़ेगा सभी रेलकर्मियों की पीएफ संख्या

चक्रधरपुर : एआइएमएस से सभी रेलकर्मियों का पीएफ संख्या जुड़ेगा. नयी प्रणाली में पीएफ संख्या से रेलकर्मियों को तमाम सूचना मिलेगी. साथ ही रेलकर्मी की तमाम गतिविधियां पलक झपकते ही मिलेगी. वहीं कार्यालयों की कार्यशैली में तेजी आयेगी. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (सीपीओ) राजीव कुमार गोयल ने रविवार को चक्रधरपुर […]

चक्रधरपुर : एआइएमएस से सभी रेलकर्मियों का पीएफ संख्या जुड़ेगा. नयी प्रणाली में पीएफ संख्या से रेलकर्मियों को तमाम सूचना मिलेगी. साथ ही रेलकर्मी की तमाम गतिविधियां पलक झपकते ही मिलेगी. वहीं कार्यालयों की कार्यशैली में तेजी आयेगी. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी (सीपीओ) राजीव कुमार गोयल ने रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के दौरे के दौरान कही.

दौरे के क्रम में श्री गोयल ने मंडल मुख्यालय के प्राइम अनुकोष्ठ में कैडर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की. साथ ही कार्मिक विभाग के सभी डीलरों को आधुनिक कंप्यूटरीकृत प्रणाली एम्स संचालन विधि व कार्य करने की तकनीकी का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान रेल मंडल के सभागार में बैठक कर सभी विभागों के कैडर से जुड़ी सभी समस्याओं की जांच की. जांचोपरांत सभी रिपोर्टों को संग्रह किया. इस दौरान सीपीओ श्री गोयल ने कहा कि लेखा प्रबंधन सूचना प्रणाली (एआइएमएस) से समय पर जानकारी उपलब्ध होगी और आंतरिक संचालन कार्य बेहतर होगा.

जो आम तौर पर सूचना प्राप्त करने में कई तरह की परेशानी होती थी. इस प्रणाली से लेखा से जुड़ी तमाम परेशानी दूर होगी. श्री गोयल ने कहा कि एआईएमएस के जरिये कैडर के वेतन (पीएफ)को जोड़ने की कोशिश है, यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी होगी. ताकि नये प्रणाली से सभी कर्मचारियों को सूचना मिल सके. मौके पर वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी व अन्य मौजूद थे.

एएलपी की संख्या है अधिक: रेल मंडल में सहायक लोको पायलट (एएलपी) की संख्या स्वीकृत पद से अधिक है, यह सीपीओ के जांच में सामने आया है. इसके बाद स्वीकृत पद से अधिक एएलपी को दूसरे मंडलों में भेजने की प्रक्रिया चलाने का आदेश दिया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें