सिकटी : नशे में धुत युवकों ने एक महिला के घर में घुस कर मारपीट करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुतहा के कनकहर टोला का है. शनिवार की रात शराब के नशे में धुत गौतम दास पिता बहादुर दास, रोशन शर्मा पिता विद्या नंद शर्मा दोनों ग्राम कनकहर व विनय मंडल पिता विद्यानंद मंडल पहाड़ा चौक ने पीड़िता के घर का जबरदस्ती किवाड़ खुलवाया.
इसके बाद महिला के साथ मारपीट कर तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीडि़ता ने इसको लेकर सिकटी थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि शनिवार रात लगभग 10 बजे गौतम दास, रोशन शर्मा, विनय मंडल ने शराब के नशे में धुत होकर उसके घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने में देरी होने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया. हल्ला-गुल्ला होने पर ग्रामीण जमा हो गये.
ग्रामीणों ने गौतम दास व रोशन शर्मा को पकड़ कर सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. सोमवार को पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा. हिरासत में लिये गये आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में अररिया भेजा जा रहा है.