17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने का आरोप गलत : ढुल्लू

धनबाद. बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने रूस की कंपनी आइजेड-काॅरटेक्स (पीजी काॅरोब्कोव लिमिटेड) से रंगदारी और नौकरी मांगने के आरोप को गलत बताया है़ मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. रविवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा : रूस की कंपनी आइजेड-काॅरटेक्स के किसी भी प्रतिनिधि से आज […]

धनबाद. बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने रूस की कंपनी आइजेड-काॅरटेक्स (पीजी काॅरोब्कोव लिमिटेड) से रंगदारी और नौकरी मांगने के आरोप को गलत बताया है़ मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. रविवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा : रूस की कंपनी आइजेड-काॅरटेक्स के किसी भी प्रतिनिधि से आज तक नहीं मिला, ऐसे में रंगदारी कैसे मांग सकता हूं. आज तक रूस की इस कंपनी का काम एक दिन भी नहीं रुका है.

किसी भी कंपनी से कोई रंगदारी नहीं मांगी है. गरीब मजदूरों के शोषण के खिलाफ लड़ता रहा हूं, इस कारण मजदूर विरोधी माफिया तत्व मुझे रंगदार बताते हैं. रंगदारी मांगने के एक भी मामले में दोषी पाया गया, तो राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री से मिल कर मामले की किसी बड़ी एजेंसी से जांच कराने की मांग करेंगे. रूस की कंपनी की ओर से पत्र किसी दूसरे व्यक्ति ने लिखा है. यह भी जांच होनी चाहिए कि पत्र किसके कहने पर लिखा गया.

पेटी कांट्रैक्टर कर रहा मजदूरों का शोषण
ढुल्लू महतो ने कहा : रूस की कंपनी का काम देख रहे पेटी कांट्रैक्टर डीडीपीएन मजदूरों का शोषण करता है़ मजदूरों को सिर्फ पांच हजार रुपये दिये जाते हैं, जबकि उनसे 12 घंटे काम लिया जाता है. इसके खिलाफ एटक की ओर से पेटी कांट्रैक्टर कंपनी को मांग पत्र दिया गया था. इसको ही रंगदारी बताया जा रहा है. कंपनी की शिकायत श्रम विभाग, डीसी, एसपी से भी की गयी थी. ढुल्लू महतो ने कहा कि झारखंड में वह अकेले विधायक हैं, जो गरीबों के लिए लड़ते हैं. उन्हें रोजगार दिलाते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें छोड़ कर किसी विधायक ने 50 लोगों को भी रोजगार नहीं दिलाया. धनबाद जिले में भी दूसरे विधायक लोगों को रोजगार दिलाने के लिए नहीं लड़ते हैं.
प्रभात खबर पर निकाली भड़ास
प्रेस कांफ्रेंस में विधायक ने प्रभात खबर के खिलाफ भड़ास निकाली. कहा : प्रभात खबर जान -बूझ कर मेरे खिलाफ अभियान चला रहा है. छोटी-छोटी खबरें भी बड़ा कर छापी जाती है. मैं प्रभात खबर के खिलाफ अभियान चला रहा हूं. लोगों को अखबार के खिलाफ जागरूक कर रहा हूं.
कोई गंभीर मामला नहीं
विधायक ने दावा किया कि उनके खिलाफ एक भी गंभीर मुकदमा नहीं है. हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराध के मामले नहीं हैं. धारा 353 को छोड़ कर कोई गंभीर मुकदमा नहीं है. यह धारा भी गरीबों के लिए लड़ने के कारण लगी है.
डीसी से मिल कर खुद को निर्दोष बताया ढुल्लू ने
विधायक ढुल्लू महतो ने रविवार को डीसी केएन झा से मुलाकात की़ मामले में खुद का निर्दोष बताया और निष्पक्ष जांच का आग्रह किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें