17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में शीघ्र शुरू होगी कैंटिन

मंडल कारा में अब अपनी कैंटिन होगी और कैदी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे, साथ ही अब वे लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा सकेंगे. इसके लिए कार्य प्रगति पर है. बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम द्वारा इसके लिए भवन निर्माण कराया जा रहा है. कैदियों को बग वस्तुओं और पकवानों आदि […]

मंडल कारा में अब अपनी कैंटिन होगी और कैदी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे, साथ ही अब वे लजीज व्यंजनों का आनंद भी उठा सकेंगे. इसके लिए कार्य प्रगति पर है. बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम द्वारा इसके लिए भवन निर्माण कराया जा रहा है. कैदियों को बग वस्तुओं और पकवानों आदि के लिए परिजनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इस प्रयोजन से जेल गेट पर पहुंचने वाले परिजनों की परेशानी भी कम होगी और जेल प्रशासन को भी राहत मिलेगी.

प्रभात खास
कैंटिन से कर सकेंगे दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी
नकद नहीं, स्मार्ट कार्ड से होगी खरीदारी
जेल प्रशासन जारी करेगा स्मार्ट कार्ड
परिजनों को राहत, तो जेल प्रशासन की भी कम होगी परेशानी
सीवान : कारा व जेल प्रशासन जेल में बंद कैदियों के मानवाधिकार की रक्षा व आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सदा प्रयासरत रहने की बात करता है. वहीं सजायाफ्ता व गंभीर अपराध में बंद कैदियों के सुधार के लिए भी विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं जैसे साबुन, तेल, शैंपू, पेस्ट, गंजी, जांघिया, तौलियां, लुंगी आदि के लिए परिजनों के आने का इंतजार करना पड़ता था. साथ ही उन्हें लजीज व्यंजनों आदि के लिए बाहर के इंतजार में ही रहना पड़ता था. इसके लिए कैदियों के परिजनों को भी काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती थी.
एक तरफ तो वे लंबी दूरी तय कर जेल गेट पर पहुंचते थे. साथ ही उन्हें सामान जेल के अंदर भेजने के लिए चढ़ावा भी देना पड़ता था.
क्या है योजना : जेल प्रशासन अपनी कैंटिन खोलेगा, जिसकी व्यवस्था जेल प्रशासन स्वयं देखेगा और कुछ बंदी भी इसमें सहायता करेंगे, जिसका मेहनताना उन्हें मिलेगा. कैंटिन में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे साबुन, तेल, ब्रश, पेस्ट, तौलियां, लुंगी आदि उपलब्ध होेंगे, साथ हीं लजीज व्यंजनों में चाय, कॉफी, चाउमिंग, समोसा, पकौड़ा, चिकेन, दूध, दही, मिठाई आदि भी उपलब्ध होंगे.
कैदियों का बनेगा स्मार्ट कार्ड : कैंटिन से नकदी खरीदारी नहीं की जा सकेगी, जबकि पेमेंट स्मार्ट कार्ड के माध्यम से हो सकेगा, जिसकी सीमा भी तय होगी. जेल प्रशासन कैदियों का स्मार्ट कार्ड बनायेगा. बंदियों का मेहनताना कार्ड में ही जमा होगा. साथ ही परिजन भी एक अधिकतम तय राशि स्मार्ट कार्ड में जमा कर सकेंगे, जिससे कैदी खरीदारी कर सकेंगे.
क्या होगा फायदा कैदी भी अब कैंटिन से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे. साथ ही वे अब जेल में ही लजीज व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे. अब इसके लिए उन्हें परिजनों का इंतजार नहीं करना होगा. वहीं जेल गेट पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आयेगी और जेल प्रशासन को राहत मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जेल में कैंटिन निर्माण का कार्य चल रहा है और शीघ्र ही कैंटिन शुरू होगी, जहां बंदी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे. साथ ही उन्हें लजीज व्यंजन भी उपलब्ध होंगे.
राधेश्याम सुमन, जेल अधीक्षक, सीवान
एक नजर मंडल कारा सीवान पर
स्थापित सन 1981.
कैदियों की क्षमता 760.
जेल में बंद कुल कैदी 810.
पुरुष कैदी 760.
महिला कैदी 50.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें