22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1864 ने कराया इलाज

आयोजन. राष्ट्रीय आरोग्य मेला में पहुंच रहे लोग परिसर में आठ क्लीनिक रांची : विधानसभा मैदान में चल रहे राष्ट्रीय आरोग्य मेला के दूसरे दिन 1864 मरीजों ने इलाज कराया. इनका नि:शुल्क इलाज किया गया और दवा भी दी गयी. मेला परिसर में आठ क्लीनिक हैं, जहां चिकित्सक मरीजों की जांच करते हैं. यहां आयुर्वेद […]

आयोजन. राष्ट्रीय आरोग्य मेला में पहुंच रहे लोग
परिसर में आठ क्लीनिक
रांची : विधानसभा मैदान में चल रहे राष्ट्रीय आरोग्य मेला के दूसरे दिन 1864 मरीजों ने इलाज कराया. इनका नि:शुल्क इलाज किया गया और दवा भी दी गयी. मेला परिसर में आठ क्लीनिक हैं, जहां चिकित्सक मरीजों की जांच करते हैं. यहां आयुर्वेद के दो, यूनानी के दो, योग एवं नेचुरोपैथी के एक-एक, सिद्धा व होमियोपैथी का एक-एक क्लीनिक है. यहां दिन के 10 बजे से रात आठ बजे तक चिकित्सक मरीजों की जांच कर रहे हैं. दवाइयां भी दे रहे हैं.
चिकित्सकों ने दिये निरोगी रहने के टिप्स
मेला परिसर में अलग-अलग पद्धति के चिकित्सकों ने निरोग रहने की विधि बतायी. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ रोहित रंजन ने देसी विधि से रोगों को दूर भगाने के उपाय बताये.
यूनानी चिकित्सक डॉ एमआर किदवई ने यूनानी विधि व जीवन शैली में बदलाव से डायबिटिज को दूर रखने की तरकीब बतायी. सिद्धा विधि के डॉ एम कनन ने कहा कि यह सबसे पुरानी विधि है और इलाज में कारगर विधि है.
डॉ मृदुल कुमार साहनी ने होमियोपैथी विधि से जड़ से बीमारी खत्म करने की बात कही. डॉ मृणाल सिंह ने योग एवं प्राणायम द्वारा स्वस्थ तन, स्वस्थ मन की अवधारणा पर चर्चा की. देवघर से आये रामकृष्ण मिशन के स्वामी ज्ञानतारा सरस्वती शरीर को स्वस्थ रखने के उपायों पर चर्चा की. इंडियन चेंबर के दीपक भट्टाचार्य ने बताया कि मेला में हर दिन विशेषज्ञ चिकित्सक स्वस्थ जीवन जीने की तकनीक बतायेंगे.
सांस्कृति कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
शाम छह बजे मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय संस्था मनोरंज कला एकेडमी के जिका भगत एवं टीम द्वारा नागपुरी नृत्य पेश किया गया. नागपुरी गीत संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
मेले में लगे हैं 60 स्टॉल लगे हैं
मेला का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग और इंडियन चेंबर अॉफ कॉमर्स द्वारा किया गया है. मेला परिसर में 60 स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें आयुर्वेद, योगा, यूनानी, सिद्धा, होमियोपैथी और नेचेरोपैथी के कई स्टॉल शामिल हैं.
योग भगाये रोग
केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के स्टॉल में संधिशोथ, यौगिक क्रिया एवं प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी जा रही है. विशेषज्ञ यहां योग से रोग भगाने पर जोर दे रहे हैं. मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ योगा में योग से कई गंभीर बीमारियों के इलाज के बाबत जानकारी दी जा रही है. राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान बेंगलुरु के स्टॉल में यूनानी विधि से डायबिटिज नियंत्रण के उपाय बताये जा रहे हैं.
मुलतानी के स्टॉल में डॉ हिमांशु तिवारी परामर्श भी दे रहे हैं. यहां मुलतानी के सारे उत्पाद भी बिक्री व प्रदर्शन के लिए रखे गये हैं. आरोग्य धाम के स्टॉल में डॉ पूनम अग्रवाल नेचुरोपैथी से शरीर को निरोग रहने की तरकीब बता रही हैं. वह लोगों के खान-पान, रहन-सहन की शैली को सही करने की सलाह भी दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें