शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन व राजस्व वसूली को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने कहा कि वैसे वास रहित परिवार जिनके सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है. उसे पर्चा वितरित करें.
Advertisement
वास रहित परिवार को परचे करें निर्गत
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन व राजस्व वसूली को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने कहा कि वैसे वास रहित परिवार जिनके सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो गया है. उसे पर्चा वितरित करें. उन्होने बैठक में अनुपस्थित भूमि विकास बैंक व कोअापरेटिव […]
उन्होने बैठक में अनुपस्थित भूमि विकास बैंक व कोअापरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. बैठक में राजस्व के समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश सभी सीओ को दिया है. वही महादलित टोला में सम्पर्क पथ को लेकर 31 मार्च तक प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि जहां पर्चा वितरण हुआ है किंतु जमीन दखल कब्जा में नहीं मिला है.
उसे दखलदहानी शीघ्र कराना सुनिश्चित करें.
डीएम ने मत्स्य विभाग के समीक्षा के क्रम में राजस्व शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि अव तक 76 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व की प्राप्ति की जा सकी है. मौके पर एडीएम मनन राम, मत्स्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद नायक समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement