पुलिस लगातार कर रही थी छापेमारी
Advertisement
डकैती व हत्याकांड के दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस लगातार कर रही थी छापेमारी बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में इस छापेमारी का अभियान इन दिनों जिले के […]
बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में इस छापेमारी का अभियान इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में फुलबड़िया थाने की पुलिस ने लूट व डकैती समेत हत्याकांड में आरोपित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि फुलबड़िया थाना कांड संख्या 14/16 एवं 22/16 के आरोपित फुलबड़िया थाना क्षेत्र सूरजनगर मधुरापुर निवासी रामप्रकाश सिंह के पुत्र कुणाल उर्फ कुलकुल एवं फुलबड़िया शोकहारा निवासी कुंवर सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उक्त दोनों अपराधियों के साथ इसके अन्य सहयोगियों के द्वारा फुलबड़िया थाना क्षेत्र में टूना पोद्दार की दुकान में जहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
इसके अलावे बरौनी फ्लैग स्थित पोस्ट ऑफिस में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया कि आरोपित के पास से बाइक व मोबाइल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधी कुणाल बरौनी रेलवे मार्केट में सागर सम्राट के मालिक मधु की हत्या में भी नामजद आरोपित था. एसपी ने बताया कि उक्त दोनों अपराधियों के साथ शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मौके पर फुलबड़िया थानाध्यक्ष सुमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement