10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र लाभुकों ने एसडीओ काे एक घंटे तक घेरा

कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही भीड़ से निकल पाये महगामा एसडीओ ठाकुरगंगटी : शनिवार को प्रखंड के तेतरिया माल पंचायत के जीवन खुटहरी गांव में डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंचे महगामा एसडीओ को लाभुको ने घंटो घेर लिया. उग्र लाभुकों ने डीलर की शिकायत को रखते हुए एसडीओ संजय कुमार को […]

कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही भीड़ से निकल पाये महगामा एसडीओ

ठाकुरगंगटी : शनिवार को प्रखंड के तेतरिया माल पंचायत के जीवन खुटहरी गांव में डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंचे महगामा एसडीओ को लाभुको ने घंटो घेर लिया. उग्र लाभुकों ने डीलर की शिकायत को रखते हुए एसडीओ संजय कुमार को चारों ओर से घेरकर बीच सड़क पर ही बैठ गये. लाभुक डीलर को निलंबित किये जाने की मांग कर रहे थे.
डीलर की मनमानी से त्रस्त लाभुकों ने चारो ओर से एसडीओ के वाहन को घेरकर बीच मार्ग पर ही जम गये. डीलर को निलंबित किये जाने की मांग पर अड़े रहे. तकरीबन एक घंटे तक एसडीओ जाम मे फंसे रहे. आश्वासन मिलने पर ही लाभुकों ने एसडीओ को जाने दिया.
क्या है मामला
गांव के डीलर सुभाष पासवान की अनियमितता की शिकायत पर महगामा एसडीओ शनिवार को जांच करने पहुंचे थे.जांच किये जाने के बाद जैसे ही दुकान से एसडीओ बाहर आये. सैकड़ों की संख्या मे मौजूद ग्रामीणों ने चारो ओर से उन्हें घेर लिया. अक्रोशित लाभुकों ने कहा कि डीलर की मनमानी चरम पर है. लाभुक के प्रति डीलर का व्यवहार खराब है. चार लीटर की बजाय मात्र दो लीटर किरोसिन तेल दिया जाता है. वही पांच किलो के अनाज की बजाय चार किलो प्रति परिवार को दिया जाता है. लाभुकों ने बताया कि शिकायत किये जाने पर उल्टे डीलर द्वारा जाति सूचक गाली देते झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जाती है. इससे पूरा गांव परेशान है व वरीय पदाधिकारी के समक्ष शिकायत करते करते थक चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें