13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने लगायी फांसी

घटना चास के चेक पोस्ट के बालाजी मार्केट की है भाई ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप चास : चास के चेक पोस्ट स्थित बालाजी मार्केट में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि विकास कुमार साव […]

घटना चास के चेक पोस्ट के बालाजी मार्केट की है

भाई ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
चास : चास के चेक पोस्ट स्थित बालाजी मार्केट में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि विकास कुमार साव 12 फरवरी को किसी काम को लेकर झरिया गये थे. इधर पत्नी पूनम देवी (उम्र 35) ने शनिवार की सुबह में ओढ़नी के सहारे फांसी लगा ली. इसकी सूचना मृतका के जेठ ने पति व चास पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर से शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. इसके अलावा मृतका के बड़े पुत्र श्रेष्ठ कुमार व पति विकास कुमार साव से पूछताछ की. मृतका के दो पुत्र हैं.
मम्मी-पापा में थे अच्छे संबंध : मृतका के पुत्र श्रेष्ठ कुमार (12 वर्ष) ने चास पुलिस को बताया : उसके माता-पिता में अच्छे संबंध थे. लेकिन इधर कुछ दिनों से मां दवा खा रही थी. शुक्रवार को पापा किसी काम से झरिया गये थे. शनिवार की सुबह मम्मी जगकर टहल रही थी. इसके बाद सो गयी. निंद खुली, तो देखा कि मम्मी कमरे की पाइप से लटकी हुई है. इसकी खबर परिवार के अन्य सदस्यों को दी.
अवसाद में थी : विकास कुमार साव ने बताया : पूनम एक माह से अवसाद में थी. ससुराल वालों के सहयोग से धनबाद में इलाज चल रहा था. मेरे व पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर मतभेद नहीं था. बताया : वर्ष 2005 में शादी हुई थी.
जेठ-जेठानी के व्यवहार से परेशान हो की आत्महत्या : मृतका के भाई बाघमारा निवासी मंटू कुमार साव ने आरोप लगाते हुए कहा : बहन के साथ जेठ-जेठानी का व्यवहार ठीक नहीं था. इनके व्यवहार से दुखी होकर बीते दुर्गा पूजा के समय पूनम मायके बाघमारा एक महीने तक रही थी. उन्होंने चास पुलिस से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करने का आग्रह भी किया है.
फिलहाल आत्महत्या का है मामला : चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने बताया कि प्रथम जांच के बाद आत्महत्या का मामला ही सामने आ रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आत्महत्या में उपयोग करने वाली सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया. मामले को दर्ज कर अंनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें