कटोरिया : सरस्वती पूजा के मौके पर शनिवार को प्रोन्नत मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र–छात्रओं ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. मद्य निषेध व साक्षरता पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से कलाकारों ने समाज को नशापान से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. इस दौरान छात्र सिम्मी द्वारा प्रस्तुत गीत ‘दारू छोड़ दो, बोतल के फोड़ दो,
हमरे बाबूजी…’ काफी सराहनीय रहा. इसमें कलाकार अरमान व कृष्ण कुमार ने भी जीवंत भूमिका निभायी. पूजा द्वारा ‘प्रेम रतन धन पायो’ गीत पर प्रस्तुत रिकॉर्डिंग डांस भी पसंद किये गये. इसके अलावा बुलबुल, वीणा व सीमा द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्डिंग डांस पर भी दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीमा, डैजी, लक्ष्मी, साक्षी, सोनम, रानी, सिम्मी आदि की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा.
आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक मो जैनुल आवेदिन, सहायक शिक्षक कुमार ऋतुराज, दयानंद मंडल, चंदन कुमार, सानूल होदा, रूपा रानी, तरन्नुम खातून, सरपंच चौधरी आदि ने सराहनीय योगदान किया. इसके अलावा सूइया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में भी भैया–बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.