मधेपुरा : नागालैंड पुलिस ने कुमारखंड पुलिस के सहयोग से शनिवार को थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी बासो शर्मा के घर में छापामारी कर विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है. बरामद पिस्तौल नागालैंड के एक व्यवसायी की बतायी जा रही है. बासो शर्मा का पुत्र बबलू शर्मा नागालैंड के उस व्यवसायी के यहां घरैलू नौकर का काम कर रहा था. मौका पाकर करीब दो माह पहले बबलू पिस्तौल चुरा कर गांव आ गया था. पिस्तौल अपने घर में छुपाने के बाद बबलू पुन:
नागालैंड व्यवसायी के घर जाकर नौकरी करने लगा. दो माह पूर्व चोरी हुए पिस्तौल की जानकारी बबलू को गिरफ्तार करने के बाद नागालैंड पुलिस को हुई थी. शनिवार को छापेमारी के बाद नागालैंड पुलिस पिस्तौल लेकर लौट गयी. वहीं बासो शर्मा का पुत्र बबलु पहले से ही नागालैंड पुलिस के हिरासत में है.
जानकारी के अनुसार कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा निवासी बबलू शर्मा पिता बासो शर्मा नागालैड के बड़े व्यवसायी के घर पर अपनी पत्नी के साथ रह कर नौकरी करता था. दो माह पहले छुट्टी पर आने के दौरान बबलू व्यवसायी की लाइसेंसी पिस्टल भी चुरा कर साथ लेता आया. रहटा स्थित अपने घर पर उसने पिस्टल को छुपा कर रख दिया. और उसके बाद वापस लौट गया. काफी छानबीन के बाद पुलिस पदाधिकारी को पिस्टल का कोई सुराग नहीं मिला तो शक नौकर पर हुआ.
उसके बाद बबलू व उसके पत्नी को पुलिस के हवाले कर दियां जहा उन्होंने पुलिस के समक्ष घटना की बात स्वीकार कर ली. नागालैड से पहुंचे पुलिस थानध्यक्ष महेश कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक भूपनाथ झा, सअनि बीरेंद्र कुमार ठाकुर, सअनि ग्रीस प्रसाद सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ रहटा निवासी बबलू शर्मा के घर पहुंचकर पिस्टल बरामद किया. स्थानीय लोगों के समक्ष जप्ती सूची बनाकर पिस्टल को थाना लाया गया.