Advertisement
राशि को जल संचयन पर खर्च करें
– मंत्री राज पलिवार ने जिला योजना समिति की बैठक की तथा विभागीय समीक्षा की गढ़वा : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पालिवार की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में हुई. बैठक में जिला योजना समिति के वित्तीय वर्ष 2014-15 के 42.65 लाख एवं 2015-16 74.72 […]
– मंत्री राज पलिवार ने जिला योजना समिति की बैठक की तथा विभागीय समीक्षा की
गढ़वा : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पालिवार की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में हुई.
बैठक में जिला योजना समिति के वित्तीय वर्ष 2014-15 के 42.65 लाख एवं 2015-16 74.72 लाख रुपये को पेयजल एवं संकट संचयन की योजनाओं पर खर्च करने का निर्णय लिया गया. मुख्य रूप से इस मद की कुल 117.37 लाख की राशि से डीप बोर कराया जायेगा तथा वैसी योजनाएं, जिनसे भूमिगत जलस्तर बना रहे उस पर खर्च की जायेगी. बैठक में मंत्री श्री पालिवार ने जिला योजना समिति की बैठक के अलावा सभी विभागों की समीक्षा भी की. इसमें उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
विभागीय समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जिला परिषद की राशि से वैसे प्रखंड, जहां जिला परिषद की अपनी भूमि नहीं है, वहां भी गैर मजरूआ भूमि पर दुकान का निर्माण कराया जाये.
इसी तरह एनआरइपी द्वारा लंबे समय से बनाये जा रहे पंचायत भवन का निर्माण अधूरा रखने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की जांच की जाये और अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट समर्पित की जायेगी. इसी तरह जिला परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2007-08 से ही निर्माणाधीन उच्च विद्यालय भवन निर्माण को तत्काल पूरा करने एवं लंबित रखने के दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए वैसे शिक्षकों व ग्राशिस के अध्यक्षों पर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिये, जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण की राशि निकालने के बाद भी निर्माण नहीं कराया है. बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए पांच दिनों के अंदर पूरे जिले में जले ट्रांसफारमरों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने बात पर नाराजगी जाहिर की कि मझिआंव में बिजली का तार दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
वहां कभी भी हादसा हो सकता है. रमना में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत के मामले में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकरी, सिविल सर्जन एवं स्थानीय जिप सदस्य की टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिये . बैठक में जिला परिषदों द्वरा बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं उठाने पर उन्होंने पांच मार्च को सिविल सर्जन एवं शिक्षा विभाग को जिला परिषदों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं को निराकरण करने को कहा. उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया कि वे एक निर्देश पत्र जारी कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक के बैठने की तिथि सुनिश्चित करें. मौके पर सांसद बीडी राम, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, उपायुक्त नेहा अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सहित सभी जिला परिषद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
जंगल राज-2 आ गया : राज पलिवार : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि बिहार की लालू एवं नीतिश की सरकार एनडीए नेताओं को समाप्त करने की साजिश कर रही है.
लगातार बिहार में भाजपा, लोजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि जंगल राज-2 जिसकी बात चुनाव के दौरान कही गयी थी, वह अब बिहार में स्पष्ट रूप से दिख रही है. प्रतिदिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं
एसीएफ को बैठक से निकाला : जिला योजना समिति की बैठक में एक भी डीएफओ उपस्थित नहीं हुए. इस पर मंत्री राज पलिवार काफी नाराज हुए. उन्होंने तीनों डीएफओ को शोकॉज करने के निर्देश दिये. साथ ही बैठक में डीएफओ के स्थान पर बैठे एसीएफ को बैठक से बाहर निकाल दिया. बैठक से बाहर निकाले जाने के बाद एसीएफ ने इसकी सूचना दूरभाष पर डीएफओ को दी. इसके बाद उतरी वन प्रमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार दुबे बैठक में पहुंचे. लेकिन अन्य डीएफओ बैठक में नहीं पहुंचे.
पांच से स्पष्टीकरण : मंत्री राज पलिवार ने बैठक से अनुपस्थित तीन डीएफओ को शो कॉज किया है. इसके अलावा लापरवाही के आरोप में विशेष प्रमंडल के दो इंजीनियरों को भी शोकॉज करने के निर्देश दिये हैं. इंजीनियरों पर समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने का मामला बैठक में उठा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement