Advertisement
चाय बागान श्रमिकों के लिए खुशखबरी, पेंशन देगी सरकार
कोलकाता : उत्तर बंगाल के चाय बागान श्रमिकों को विधानसभा चुनाव के पहले लुभाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस सरकार ने यहां अपना दबदबा बनाने के लिए सरकारी योजनाओं के तहत श्रमिकों को लाभान्वित करने का फैसला किया है. चाय बागान के श्रमिकों को खाद्य साथी योजना के तहत […]
कोलकाता : उत्तर बंगाल के चाय बागान श्रमिकों को विधानसभा चुनाव के पहले लुभाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. तृणमूल कांग्रेस सरकार ने यहां अपना दबदबा बनाने के लिए सरकारी योजनाओं के तहत श्रमिकों को लाभान्वित करने का फैसला किया है.
चाय बागान के श्रमिकों को खाद्य साथी योजना के तहत 47 पैसे प्रति किलो चावल व गेहूं देने की घोषणा के बाद अब राज्य सरकार उनके लिए पेंशन सुविधा शुरू करने जा रही है. इस योजना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुमति मिल चुकी है, बहुत जल्द इसकी औपचारिक रूप से घोषणा की जायेगी.
राज्य सरकार चाय बागान के 60 वर्ष से अधिक आयुवाले श्रमिक, विधवा व विकलांग श्रमिकों के लिए इस योजना को लांच करेगी. राज्य के वित्त विभाग द्वारा श्रम विभाग से चाय बागान के श्रमिकों के संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलते ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लिए राशि आबंटित की जायेगी. राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले इस योजना को भी शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement