क्या है खूबी
Advertisement
गैजेट्स के दिवाने कर रहे हैं लेनोवो के वाइब पी1 टरबो के भारत में लांच होने का इंतजार
।।आशुतोष बंसल।। लेनोवो ने वाइब सीरीज़ का नया मॅाडल वाइब पी1 टरबो लांच किया है हालांकि यह फोन अभी भारत में लांच नहीं किया गया लेकिन खबरों की मानें, तो इसे जल्द ही भारत में भी लांच किया जायेगा. इस फोन में ऐसी कई खूबियां है जो आप अपने फोन में चाहते हैं. इस फोन […]
।।आशुतोष बंसल।।
लेनोवो ने वाइब सीरीज़ का नया मॅाडल वाइब पी1 टरबो लांच किया है हालांकि यह फोन अभी भारत में लांच नहीं किया गया लेकिन खबरों की मानें, तो इसे जल्द ही भारत में भी लांच किया जायेगा. इस फोन में ऐसी कई खूबियां है जो आप अपने फोन में चाहते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है, जो 5,000 एमएएच की है. यह लगभग 45 द्यंटे का बैकअप देती है. इस फोन की एक शानदार खासियत यह भी है कि आप इसका इस्तेमाल पावरबैंक की तरह कर सकते हैं.
इस स्र्मार्ट फोन में 4जी डुअल सिम एल टी ई सपोर्ट के साथ , एन्ड्रोयड 5.1.1 लॅालीपॉप पर चलता है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच फुल एचडी आई पी एस है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 401 पीपीआई है, जो कि कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है . इसका प्रोसेसर 1.5 गीगाहर्टज ऑक्टा कोर क्वाल कॉम स्नैपडैगन 3 जीबी रैम के साथ है . इस फोन का इन्बिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है . इसे माइक्रो स्टोरेज की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. रियर कैमरा ट्राई कलर फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 एमपी है.
क्या है खूबी
4जी एलटीई
वाईफाई 802.11 बी/जी/ एन/एसी
ब्लूटूथ v4.1
3.5mm जैक
क्या है इस फोन की कीमत
इस फोन की कीमत इंडोनेशिया वेबसाइट में IDR 3,999,000 दी गई है , भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 20,200 रुपये है. भारत या अन्य दुसरे देशों में अभी इसे जारी नहीं किया गया है लेकिन गैजेट्स के दिवाने अभी से इन फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement