दूसरी ओर, पुलिस द्वारा पूर्व में समझौता कराने के बावजूद हत्या के विरोध में शुक्रवार शाम रूप नगर के लोगों ने शव के साथ मोनी बाबा मंदिर के सामने मुख्य सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर सोनारी पुलिस पहुंची. पुलिस ने विलास बस्ती के युवकों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर आधे घंटे में सड़क जाम हटा दिया. इसके बाद बस्ती के लोग शव का अंतिम संस्कार के लिए ले गये.
पुलिस को देर रात तक हत्या मामले में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने पर हत्या के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस रूपनगर और विलास बस्ती में पूर्व के वर्चस्व को लेकर हत्या के बिंदू पर जांच कर रही है.