प्राथमिकी में जिक्र है कि उसने पुत्री की शादी पटना में की थी. दामाद की मृत्यु के बाद वह उसके घर बलियाचौकी में रह रही है. गोनो देवी सहित पति तिलक मंडल की बुढ़ापे का एकमात्र सहारा पुत्री ही है. रोजाना वह बाजार समिति से फल लेकर देवघ्घर व जसीडीह स्टेशन बेचने जाती थी. पांच फरवरी को भी फल लेकर वह बिक्री करने निकली थी, जो देर शाम तक नहीं लौटी.
खोजबीन पर पता नहीं चल सका था. इसी बीच मोबाइल नंबर 7547852215 से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि विमली को यूपी में 19 हजार रुपये में किसी के हाथों बेच दिया गया है. इस संबंध में भादवि की धारा 365, 367, 370, 34 के तहत कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि मामले की शिकायत कई दिनों से गोनो देवी ने कुंडा थाने में दी थी. उक्त मामला एसपी के निर्देश के बाद दर्ज किया गया है.