10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों पुल ध्वस्त होने से आवागमन बाधित

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में 2008 आये प्रलयंकारी बाढ़ में इस क्षेत्र के दर्जनों पुल पुलिया सहित मुख्य सड़कें पुरी तरह टूट कर बर्बाद हो गया था. जिसमें ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के मधैली बाजार से रायभीड़ जाने वाली मुख्य सड़क में नदी पर बने पुल, ग्राम पंचायत परसा के बथान परसा से भलुआहा जाने […]

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में 2008 आये प्रलयंकारी बाढ़ में इस क्षेत्र के दर्जनों पुल पुलिया सहित मुख्य सड़कें पुरी तरह टूट कर बर्बाद हो गया था. जिसमें ग्राम पंचायत जिरवा मधैली के मधैली बाजार से रायभीड़ जाने वाली मुख्य सड़क में नदी पर बने पुल, ग्राम पंचायत परसा के बथान परसा से भलुआहा जाने वाले साड़क में नदी पर बने पुल, बथान परसा से बरियाही पर जाने वाली सड़क में नदी पर बने पुल, शंकरपुर से त्रिवेणीगंज जाने वाले चिलौनी नदी पर बने पुल एवं पूरी तरह बाढ़ में ध्वस्त हो गये थे.
पुल ध्वस्त होने के कारण इन मुख्य सड़कों में पड़ने वाले गांवों का बरसात के मौसम को आते ही प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो जाता है. खास करके इस मौसम में प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र, प्रखंड, थाना जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यों से आने वाले लोगों को जहां दो किलोमिटर की सफर होती है.
वहां इस मौसम में दस से पंद्रह किमी की सफर तय करनी पड़ती है. इस बाबत किशोर कुमार सिंह, नवल किशोर यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, अशोक राय, उमेश राय, मुन्ना मोहम्मद, जागेश्वर ऋषिदेव, उमेश राम, निरंजन कुमार, छेदी प्रसाद यादव, अशोक कुमार, दिपक कुमार ठाकुर व सैकड़ों सहित कई ने जिला प्रशासन, राज्य प्रतिनिधि एवं स्थानिय प्रतिनिधि को कोसते हुए कहा कि बाढ़ आये सात साल बित गये. लेकिन सुदूर ग्रामीण इलाके में नदी में टूटे पुल का पुन: निर्माण नहीं करवाया गया. जिस कारण हम लागों को राह चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सात साल बितने के बाद भी जिला प्रशासन एवं प्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण लोगों में आक्रोश है.
3.50 करोड़ की लागत बनने वाले पुल का शिलान्यास
उदाकिशुनगंज. ग्रामीण कार्य विभाग नवार्ड के तहत नयानगर पंचायत के तिवारी वासा में पूर्व मंत्री सह आलमनगर के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने एक पुल का शिलान्यास किया. 3.50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल के निमार्ण से लगभग पचास हजार की आबादी वाला सिंगारपुर, नवटोल, खाड़ा, बुधमा, शहजादपुर, बैजनाथपुर, सुरवासनी, महुआ बाजार, सिंघवाड़ा, रधुनाथपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों की अनुमंडल मुख्यालय आने जाने में काफी सुविधाये होगी.
पूर्व मंत्री ने आमजनों से संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से इस पुल के शिलान्यास के लिए पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद थी. सुशासन सरकार में पुल के निर्माण को लेकर हमने विधान सभा में कई बार सवाल उठाया. लेकिन आज इस इलाके के लाखों लोगों का सपना साकार हुआ. श्री यादव ने कहा कि इन पुल बनने में एक साल का समय संवेदक पंकज यादव को विभाग की ओर से दिया गया है.
पुल निर्माण में संवेदक द्वारा किसी भी अनियमितता की शिकायत मिलने पर विभागीय कारवाई की जायेगी. इस मौके पर कनीय अभियंता सतीश चौधरी, सहायक अभियंता रंजीत कुमार, विद्याकर सिंह, जवाहर सिंह तनुकधारी शर्मा, धेदन शर्मा, चंदर पासवान, विशेश्वर ऋषिदेव, अनिक कामत सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जदयू युवा नेता सतीश तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें