Advertisement
666 सेविकाओं के मानदेय भुगतान पर रोक
मामला राशि भेजने के बावजूद साइकिल नहीं खरीदने का गढ़वा : गढ़वा जिले के 666 सेविकाओं के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. डेढ़ माह पूर्व खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से राशि भेजे जाने के बावजूद सेविकाओं द्वारा साइकिल का क्रय नहीं किया गया है. सेविकाओं द्वारा राशि निकासी करने […]
मामला राशि भेजने के बावजूद साइकिल नहीं खरीदने का
गढ़वा : गढ़वा जिले के 666 सेविकाओं के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. डेढ़ माह पूर्व खाते में समाज कल्याण विभाग की ओर से राशि भेजे जाने के बावजूद सेविकाओं द्वारा साइकिल का क्रय नहीं किया गया है. सेविकाओं द्वारा राशि निकासी करने के बाद उसे दूसरे कार्यों में लगाने की भी आशंका है. इसके मद्देनजर इसे वित्तीय लापरवाही माना गया है.
इसके बाद यह कार्रवाई करते हुए जनवरी महीने से वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. जिले में कुल 1330 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इनमें से प्रथम फेज में 696 सेविकाओं के खाते में तीन-तीन हजार रुपये की राशि भेजी गयी है. समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि सेविकाओं को हर हाल में एक माह में साइकिल क्रय करने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन 30 सेविकाओं को छोड़कर शेष ने साइकिल की खरीद नहीं की है.
प्रखंडवार सेविकाओं को भेजी गयी राशि
जिन सेविकाओं को साइकिल क्रय के लिए राशि दी गयी थी, उनमें कांडी प्रखंड में 35, धुरकी में 21, नगरउंटारी में 75, भवनाथपुर में 131, मझिआंव में 19, गढ़वा में 182, मेराल में 133, रंका में 74, भंडरिया में 26 सेविकाएं शामिल हैं.
लाल व नीले रंग की खरीदनी थी साइकिल
समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि सेविकाओं को लाल एवं नीले रंग तथा आइएसआए मार्का की साइकिल खरीदने के निर्देश दिये गये थे. क्रय रसीद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने को कहा गया था. लेकिन जनवरी माह बीतने के बावजूद 30 को छोड़ कर शेष सेविकाओं द्वारा इसकी रसीद जमा नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement