पटना : स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें इशरत जहां को बिहार की बेटी बताया गया था. शुक्रवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इशरत बिहार की बेटी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है वह ठीक हो सकता है. मुख्यमंत्री महागंठबंधन के नेता है.
इशरत जहां मुठभेड़ पर जब सवाल उठ रहे थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वह बिहार की बेटी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और सांसद अली अनवर समेत अन्य नेताओं ने भी इशरत जहां को निर्दोष बताते हुए उसे बिहार की बेटी बताया था. मुंबई कांड के आरोपित हेडली ने गवाही में इशरत को लश्कर का आतंकी बताया है.