Advertisement
कोलकाता स्थित रूस के महावाणिज्य दूतावास ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, विधायक ढुल्लू महतो मांग रहे पैसे व नौकरी, अंकुश लगायें
बाघमारा के विधायक ढुल्लू महताे अब तक बीसीसीएल आैर धनबाद के आसपास के उद्याेगाें काे परेशान करते रहे हैं. इनका अपना राज चलता है. वे भाजपा के विधायक हैं. अब उन्हाेंने झारखंड में काम कर रही रूस की कंपनी काे परेशान कर रखा है. भारत के इतिहास में संभवत: यह पहला माैका है, जब दुनिया […]
बाघमारा के विधायक ढुल्लू महताे अब तक बीसीसीएल आैर धनबाद के आसपास के उद्याेगाें काे परेशान करते रहे हैं. इनका अपना राज चलता है. वे भाजपा के विधायक हैं. अब उन्हाेंने झारखंड में काम कर रही रूस की कंपनी काे परेशान कर रखा है. भारत के इतिहास में संभवत: यह पहला माैका है, जब दुनिया में भारत का सबसे पुराना आैर सबसे विश्वसनीय दाेस्त रूस की आेर से झारखंड के मुख्यमंत्री काे पत्र लिख कर ढुल्लू महताे पर अंकुश लगाने काे कहा गया है. रूसी दूतावास ने पत्र में लिखा है कि ढुल्लू महताे आैर उनके सहयाेगी रूसी कंपनी में हड़ताल करवा रहे हैं, हर माह पैसे और 40 लोगों को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं, रूसी अफसराें काे काम करने से राेक रहे हैं. यह दाेनाें देशाें के बीच हुई संधि के अनुकूल नहीं है. देश में एचइसी समेत कई उद्याेगाें की स्थापना में रूस (तत्कालीन साेवियत संघ) का याेगदान रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी हाल ही में रूस गये थे आैर दाेनाें देशाें के बीच संबंध काे मजबूत करने पर बल दिया था. एक विधायक के कारण झारखंड आैर देश बदनाम हाे रहा है.
प्रभात खबर टोली, रांची
कोलकाता स्थित रूस के महावाणिज्य दूतावास ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की शिकायत की है़ कंसुलेट जेनरल इरिना के बासकिरोवा ने पत्र में कहा है कि भाजपा विधायक ढुल्लू और उनके नेतृत्व में चल रहे श्रमिक संघ से जुड़े कुछ लोग हमारे विशेषज्ञों को परेशान कर रहे हैं. ये विशेषज्ञ रूस की कंपनी आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) में काम करते हैं. कंपनी, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की अनुषंगी ईकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की ब्लॉक-टू एरिया की एबी ओसीपी (कोयला की खुली खदान) और कतरास कोयलांचल में दो साइट्स पर चार इकेजी 10 शॉवेल मशीन की आपूर्ति (सप्लाई) और रख-रखाव (मेंटेनेंस) का काम करती है़ कंसुलेट जेनरल ने अपने पत्र में कहा है कि विधायक ढुल्लू महतो की ओर से हर महीने एकमुश्त रकम और 40 लोगों को नौकरी देने की मांग की गयी है़ पत्र 27 जनवरी, 2016 को लिखा गया है़.
काम हो रहा प्रभावित : मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में रूस के कंसुलेट जेनरल इरिना के बासकिरोवा ने कहा है कि विधायक के नेतृत्ववाले श्रमिक संघ के लोग हमारे विशेषज्ञों को लगातार परेशान कर रहे हैं. वे संगठित रूप से हमारे विशेषज्ञों को ब्लॉक-2 और कतरास क्षेत्र में घुसने नहीं दे रहे हैं.
कार्यस्थल पर उनकी गाड़ियां नहीं जाने दे रहे़ उन्हें कार्यालय जाने से रोकते हैं और धमकाते हैं. बार-बार हड़ताल करा दी जा रही है. इससे रख-रखाव का काम प्रभावित हो रहा है. रूस की कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है, वहीं उनके ब्रांड को बदनाम किया जा रहा है.
14 साल बाद मुकाम पर पहुंचा है करार : पत्र में उन्होंने कहा है कि सेंट पीटर्सबर्ग स्थित आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के बीच करार हुआ था. करीब 14 साल से लंबित यह करार अब अपने मुकाम पर पहुंच गया है. इसके तहत बीसीसीएल में चार इकेजी 10 शॉवेल मशीन की आपूर्ति और रखरखाव का कार्य आइजेड कारटेक्स कंपनी के विशेषज्ञों को 17 साल तक करना है. इसके लिए 2014 में रूस से विशेषज्ञ भेजे गये थे. धनबाद की एक स्थानीय कंपनी डीडीपी-एन-कंपनी के साथ मिल कर यह काम चल रहा है. इस कांट्रैक्ट के तहत 2015 में धनबाद के लिए भेजे गये करीब 300 टन के स्पेयर पार्ट्स विशेष भंडार में सुरक्षित रखे गये हैं.
सीएम से हस्तक्षेप करने का आग्रह : इरिना के बासकिरोवा ने पत्र में लिखा है कि इस तरह की कार्यवाही मॉस्को में 23-24 दिसंबर को हुए करार का विपरीत है़ उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से आग्रह किया गया है कि वह खुद इस मामले को देखें, ताकि रूस की कंपनी को काम करने में दिक्कत न हो. भारत और रूस के बीच मजबूत रिश्ते बने रहे. हालांकि इस पत्र पर राज्य सरकार ने क्या कदम उठाये हैं, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
तीन माह से बंद है मेंटेनेंस कार्य
धनबाद जिले के बाघमारा कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के ब्लॉक-टू के एबीओसीपी में नयी ईकेजी 10-521 और ईकेजी 10-522 रॉप शॉवेल का मेंटेनेंस कार्य पिछले तीन महीने से बंद है़ मेंटेनेंस कार्य सेंट पीटर्सबर्ग की आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) कंपनी के जिम्मे है़ इसमें धनबाद की एक स्थानीय कंपनी डीडीपी-एन पेटी कॉन्ट्रेक्टर है. बीसीसीएल के ब्लॉक टू के महाप्रबंधक सोमेन चटर्जी ने कहा कि ‘‘ रूस में निर्मित रॉप शॉवेल मशीन पूरी तरह से अत्याधुनित यंत्रों से लेस है़ 10 क्यूबिक मीटर क्षमता वाली इस मशीन की फिटिंग रूस से आये इंजीनियरों द्वारा जुलाई 2014 में की गयी थी. इस कार्य में स्थानीय इंजीनियरों की मेहनत भी सराहनीय है़ मशीन के ऑपरेटर केबीन के पास स्क्रीन लगा हुआ है, जहां से ऑपरेटर आगे-पीछे की सारी गतिविधियों को आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे. दोनों मशीनों से प्रतिदिन 20 क्यूबिक मीटर ओबी (कोयला निकालने के लिए हटाये जानेवाले मिट्टी व पत्थर) हटाया जा रहा है़ ’’
कंपनी के महानिदेशक ने दी थी जानकारी
18 जनवरी, 2016 को आइजेड-कारटेक्स कंपनी के महानिदेशक ए गैन ने रशियन फेडरेशन के कंसुलेट जेनरल कोलकाता को पत्र लिख कर समस्या से अवगत कराया था़ कहा था कि दिसंबर, 2014 से बाघमारा कोयलांचल में कंपनी काम कर रही है. बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के नेतृत्व में चल रहे श्रमिक संघ से जुड़े कुछ लोग हमारे स्पेशलिस्ट को लगातार परेशान कर रहे हैं.
भारत के साथ रूस के हैं गहरे संबंध
दोनों देशों के बीच 2025 तक 30 विलियन अमेरिकी डॉलर के व्यापार का लक्ष्य रखा गया है
रूस, भारत का दुनिया के सबसे विश्वसनीय व पुराना सहयोगी है
एचइसी व रूसी कंपनी सीनिटमास के बीच मुंबई में 15 फरवरी को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होना है़ एचइसी, रूसी कंपनी सीनिटमैश के साथ मशीनरी पुनरुद्धार और तकनीकी सहयोग लेगा. थर्मल न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापन के लिए उपकरण, जहाज की शिफ्टिंग व इंजीनियरिंग उत्पाद का तकनीक लेगा.
एचइसी के स्थापना में रूस का अहम योगदान रहा है. उस समय रूस के सहयोग से एफएफपी में कास्टिंग-फोर्जिंग के उपकरण लगाये गये थे.
1971 के युद्ध में पाकिस्तान के सहयोग के लिए जब अमेरिका ने सातवां बेड़ा रवाना कर दिया था, तब भारत के आग्रह के सोबियत संघ ने भारत के सहयोग के लिए अपना युद्धपोत भेजा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement