13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकदमे के बाद नाराज हुए कर्मी, आपूर्ति चरमरायी

सीवान : विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते शुक्रवार को जिले की विद्युत आपूर्ति और लड़खड़ा गयी.उधर, विद्युत विभाग द्वारा कार्य में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाते हुए मानव बल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.अब तक 13 मानव बलों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे उपमें आक्रोश व्याप्त […]

सीवान : विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते शुक्रवार को जिले की विद्युत आपूर्ति और लड़खड़ा गयी.उधर, विद्युत विभाग द्वारा कार्य में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाते हुए मानव बल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.अब तक 13 मानव बलों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे उपमें आक्रोश व्याप्त है.ऐसे हालात में फिलहाल आपूर्ति में सुधार की उम्मीद कम नजर आ रही है.
मानव बल के भरोसे है जिले की विद्युत आपूर्ति : विद्युत आपूर्ति में सुधार के तमाम विभागीय दावे के बाद भी हाल यह है कि आपूर्ति के कार्य में मानव बल की ही यहां प्रमुख जिम्मेवारी है.जिले में 161 मानव बल तैनात हैं. शासन से एग्रीमेंट के तहत एजेंसी के माध्यम से ये मानव बल काम करते हैं, जिनका मानदेय से लेकर सभी जिम्मेवारी विभाग के बजाय एजेंसी के सहारे है. सब स्टेशनवार इनकी तैनाती की गयी है, जिनके मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र के जेइ करते हैं. विभाग के पास हाल यह है कि लाइन मैन के सेवानिवृत्त होने के बाद नयी बहाली न होने से इनकी संख्या नगण्य है. इसके कारण विभाग लाइन मैन का कार्य मानव बल के भरोसे ही पूरा करता है.
मानदेय न मिलने से मानव बल ने रोका कार्य : जिले में विद्युत आपूर्ति के लिए तैनात मानव बल की स्थिति यह है कि इनका दो माह से लेकर सात माह तक का अब भी मानदेय बकाया है. एजेंसी शासन द्वारा बजट न जारी करने से मानदेय भुगतान करने से कतरा रही है. उधर, जिले के विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मानदेय भुगतान एजेंसी व मानव बल के बीच का मामला है. विभाग ने भुगतान संबंधित प्रक्रिया पूरी कर दी है.उधर, हड़ताल के कारण कार्य ठप हो गया है, जिसका सबसे अधिक असर मैरवा व पचरुखी सब स्टेशन क्षेत्र में पड़ा है. यहां की आपूर्ति ठप होने से दिन भर खुद एसडीओ शिवम कुमार अपने मातहत कर्मियों के साथ परेशान रहे. दोपहर बाद तितरा फीडर को विद्युत आपूर्ति की जा सकी.
विभाग का दावा सब कुछ सामान्य : मानव बल के हड़ताल पर जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति निर्वाध मिलने की बात विभाग कर रहा है. विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि सब पूर्व की भांति सामान्य तरीके से चल रहा है. पदाधिकारियों का कहना है कि हड़ताल के पहले दिन आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले 13 मानव बल के विरुद्ध अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. विभाग के पदाधिकारी जहां हड़ताल को सुस्त बता रहे हैं, वहीं हड़ताल में शामिल एक कर्मी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गुरुवार की भांति ही शुक्रवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है.
प्राथमिकी की डर से दुबके मानव बल : हडताल के पहले ही दिन 13 मानव बलों पर विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने पर मानव बलों का कहना है कि एक तरफ जहां एजेंसी द्वारा विदोहन किया जा रहा है, वहीं विभाग दबिश बनाने की कोशिश कर रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मानव बलों की हड़ताल के प्रथम दिन कुछ प्रभाव रहा. शुरुआती दौर में आंशिक परेशानी के बाद इसे बाद में ठीक कर लिया गया, सब कुछ सामान्य है. अवरोध पैदा करने वाले मानव बलों के खिलाफ प्राथमिकी जारी रहेगी.
मनोज कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें