एक सादा कागज पर लिखा है-दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक जनमुक्ति छापामार सेना जीआइजी का स्थापना सप्ताह मनायें, निवेदक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी परचा Àसादा कागज पर लाल स्याही से लिखा हुआ परचा- निवेदक सीपीआइ
Advertisement
सुनील महतो हत्याकांड के आरोपी राहुल व सचिन को देता था पनाह, नक्सली का सहयोगी सनातन गिरफ्तार
जमशेदपुर: सासंद सुनील महतो हत्याकांड के आरोपी नक्सली राहुल व सचिन के सहयोगी सनातन हांसदा को जिला पुलिस की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा बनाम घुटू सड़क से गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने सनातन को 10 फरवरी को सुबह छह बजे पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. उसकी निशानदेही […]
जमशेदपुर: सासंद सुनील महतो हत्याकांड के आरोपी नक्सली राहुल व सचिन के सहयोगी सनातन हांसदा को जिला पुलिस की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा बनाम घुटू सड़क से गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने सनातन को 10 फरवरी को सुबह छह बजे पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा नक्सली पोस्टर जब्त किया है.
सनातन हांसदा एमजीएम के आमबेड़ा का रहने वाला है. उसने पुलिस को कुछ साथियों के नाम बताये हैं, जिनकी तलाश में जिला पुलिस की टीम जुट गयी है. नक्सली के सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सीआरपीएफ कमांडेट, ग्रामीण एसपी एम अर्शी व डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में फोर्स बोड़ाम, एमजीएम, कमलपुर, हलुदबनी क्षेत्र में जाकर जांच की. वहीं काफी संख्या में पुलिस की अलग-अलग टीम क्षेत्र में छापामारी कर रही है. एमजीएम थाना में प्रभारी अनुज कुमार के बयान पर गिरफ्तार नक्सली सनातन हांसदा समेत अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट व नक्सली को समर्थन करने, नक्सली साहित्य बरामद होने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सनातन को जेल भेज दिया है.
हथियार, राशन व दस्ता से जोड़ने का काम कर रहा था सनातन
पुलिस को पूछताछ में सनातन ने बताया है कि उसकी गांव में राशन की दुकान है. पिछले छह वर्ष से वह राहुल व सचिन के दस्ते से जुड़ा है. दोनों नक्सली उसके घर में आकर ठहरते हैं. वह दस्ता के सदस्यों को हथियार, राशन मुहैया कराता है. इतना ही नहीं वह गांव के युवक-युवतियों को नक्सली दस्ता से जोड़ने का काम भी कर रहा था. उसने गांव के कई लोगों को दस्ता में भेजा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सनातन की राशन दुकान से ही नक्सली राशन ले जाते थे. इसके अलावा हथियार उसे एक बाहरी व्यक्ति पहुंचाकर जाता था. जिसे वह पुलिस से बचते हुए नक्सलियों तक पहुंचाते थे.
सनातन के साथ छह लोगों का समूह कर रहा था काम
एमजीएम थाना क्षेत्र और आस-पास के गांव में राहुल के दस्ता की पकड़ मजबूत बनाने के लिए सनातन हांसदा का ग्रुप काम कर रहा था. पुलिस सूत्रो के मुताबिक सनानत के अलावा उसके छह अन्य साथी राहुल के लिए काम कर रहे हैं. सभी साथियों का नाम सनातन ने पुलिस को पूछताछ में बताया है. पुलिस सभी की तलाश में जुट गयी है.
जब्त सामानों की लिस्ट
एक देसी कट्टा (मेड इन इटली) तथा लिफाफा में तीन जिंदा कारतूस
एक सादा कागज पर लिखा है-दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक जनमुक्ति छापामार सेना जीआइजी का स्थापना सप्ताह मनायें, निवेदक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी परचा Àसादा कागज पर लाल स्याही से लिखा हुआ परचा- निवेदक सीपीआइ
एक सादा कागज पर लिखा है-दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक जनमुक्ति छापामार सेना जीआइजी का स्थापना सप्ताह मनायें, निवेदक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी परचा Àसादा कागज पर लाल स्याही से लिखा हुआ परचा- निवेदक सीपीआइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement