14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते परिवेश में कौशल विकास जरूरी : श्रम मंत्री

रांची: बदलते परिवेश में कौशल विकास बहुत जरूरी है़ सरकार राज्य के सभी विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में कौशल विकास कोर्स आरंभ करायेगी. उक्त बातें श्रम एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कही़ वे गुरुवार को आर्यभट्ट सभागार में रांची विवि व टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई (टिस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेडल व […]

रांची: बदलते परिवेश में कौशल विकास बहुत जरूरी है़ सरकार राज्य के सभी विश्वविद्यालय अंतर्गत कॉलेजों में कौशल विकास कोर्स आरंभ करायेगी. उक्त बातें श्रम एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कही़ वे गुरुवार को आर्यभट्ट सभागार में रांची विवि व टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई (टिस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेडल व सर्टिफिकेट वितरण समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाअों के कौशल विकास की योजना बनायी है. उद्योग सहित अन्य संस्थानों में कौशल से परिपूर्ण युवकों की ही मांग है. डिग्री के साथ कौशल विकास जरूरी है. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कॉशल विकास कोर्स शुरू कराया जायेगा़ राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि उद्योगपतियों की आवश्यकतानुसार युवाअों का कौशल विकसित कराया जायेगा. प्रथम चरण में सरकार सभी 65 अंगीभूत कॉलेजों में इस कोर्स को शुरू करा रही है.
टिस इस तरह के कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग करे, सरकार हर संभव वित्तीय सहायता देगी़ शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कुलपति, तकनीकी कॉलेज के प्राचार्य, उद्योगपति उपस्थित रहेंगे.
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रांची विवि कौशल विकास कार्यक्रम चलाने में अग्रणी रहा है. भविष्य में इसे अौर बढ़ावा दिया जायेगा. टिस के एनयूएसएसडी के निदेशक तन्मय नायक ने कहा कि एनयूएसएसडी को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी कौशल विकास के क्षेत्र में मान्यता दी है. झारखंड में कौशल विकास अौर रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. इस दौरान विभिन्न कॉलेजों में चल रहे कौशल विकास कोर्स के उत्तीर्ण 450 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया़
इसके अलावे 15 मेडल प्रदान किया गया़ स्वागत भाषण कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस को-अॉर्डिनेटर डॉ पीके झा ने किया. कार्यक्रम में पूर्व कुलपति डॉ एलएन भगत, डॉ एससी गुप्ता, डॉ संजय मिश्र, डॉ अजीत कुमार सहाय, डॉ विनिता सिंह, एनके महतो, विनय भरत, नम्रता सिंह, गीता सिंह, जिंदर सिंह मुंडा, सूची बरवार, सिस्टर सुषमा, टिस के अविनाश आनंद, सोनी सिंह, धीरज, विनय समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
15 टॉपरों को मिला मेडल
रांची वीमेंस कॉलेज की सृष्टि को प्रथम, सोनाली विश्वास को द्वितीय तथा रश्मि गढ़वाल, अराधना नाग व चांदनी कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. इसी प्रकार रांची कॉलेज से अभिषेक कुमार को प्रथम, सृष्टि दयाल को द्वितीय व सुवन सौरभ को तृतीय, निर्मला कॉलेज की अंजली को प्रथम, बी पूजा को द्वितीय तथा माधुरी कुमारी दास व रिया कुमार वर्मन को तृतीय तथा मारवाड़ी कॉलेज की गरिमा सिंह को प्रथम, प्रदीप कुमार को द्वितीय व जसविंदर कौर को तृतीय स्थान मिला.
प्राचार्य भी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, निर्मला कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर ज्योति को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें