23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमना प्रकरण में पीड़ित ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

दरभंगा : चर्चित आमना जुलेखा प्रकरण में पीडि़त मंजर आलम ने केस के अनुसंधानक पर संगीन आरोप लगाते हुए आगामी 25 फरवरी से आइजी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने का निर्णय किया है. इससे संबंधित पूर्व सूचना उन्होंने गुरुवार को आइजी कार्यालय में दी. पीड़ित का आरोप है कि सिमरी थाना अंतर्गत स्थित अरई […]

दरभंगा : चर्चित आमना जुलेखा प्रकरण में पीडि़त मंजर आलम ने केस के अनुसंधानक पर संगीन आरोप लगाते हुए आगामी 25 फरवरी से आइजी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने का निर्णय किया है. इससे संबंधित पूर्व सूचना उन्होंने गुरुवार को आइजी कार्यालय में दी.

पीड़ित का आरोप है कि सिमरी थाना अंतर्गत स्थित अरई गांव के तारा सेठ के द्वारा स्व वाजुल हक की चौथी जीवित पत्नी जुलेखा खातून को वर्षों मृत अपनी दूसरी सौतन आमना खातुन उर्फ अनीसा खातुन के नाम पर निबंधन कार्यालय में खड़ा कराकर पांच कट्टा 12 धुर जमीन का फर्जी केवाला करा लिया गया.
मंजर आलम का आरोप है कि यह महिला स्व वाजुल हक की चौथी पत्नी जुलेखा बनकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ वर्तमान में उठा रही है. वहीं आमना बनकर अपने सौतेले पुत्र एवं पुत्री के हिस्से की जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है. मंजर आलम ने आइजी को आवेदन देते हुए उच्चस्तरीय जांच कर मामले का यशाशीघ्र निष्पादन का अनुरोध किया हे. आरोप इतना संगीन है कि सत्यता तो उच्चस्तरीय जांच के बाद ही सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें