गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर स्थित कोदर पुल से एक युवक नीच गिर गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना 10-11 फरवरी की रात की है. सुबह में कोदर पुल में डायर्वसन पुल निर्माण करने वाली ठेका कंपनी के कर्मी काम पर पहुंचे, तो लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर थाना प्रभारी कुलदीप राम दलबल के साथ पहुंचे. सूचना पाकर उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, मुखिया सुभाष सिंह, पूर्व उप प्रमुख जगदीश भकत, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ हांसदा आदि घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजन भी पहुंचे और लाश की पहचान की. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रकाश कालिंदी उर्फ गोदू कालिंदी (30) है. उसके पिता भूवन कालिंदी और पत्नी रेणु कालिंदी है. मृतक धरमबहाल पंचायत के मनोहर कॉलोनी का निवासी था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रकाश कालिंदी कन्हाई चालक है. वह बुधवार की रात में गालूडीह आया था.
कन्वाई के एक एजेंट से मिलकर पैसे लेकर लौट रहा था. पुलिस के मुताबिक गालूडीह में वह नशा पान किया था. वाहन नहीं मिलने से वह पैदल ही लौट रहा था. कोदर पुल के पास रेलिंग नहीं होने से वह पुल से 25 फीट नीचे गिर गया. नीचे पत्थर से सिर टकराने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के जेब से 4,300 नगद रुपये मिले. शव के पास बादाम का एक पैकेट, बीड़ी, माचिस पड़ा था. समीप में खून के धब्बे भी थे.