22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 पिस्टल बॉडी के साथ तस्कर धराया

नाइन एमएम के पिस्टल का था बॉडी मुंगेर : एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को जमालपुर जुबली बेल चौक के समीप एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से अर्धनिर्मित 24 नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. यह हथियार पश्चिम बंगाल के मालदह से मुंगेर लाया जा रहा […]

नाइन एमएम के पिस्टल का था बॉडी

मुंगेर : एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को जमालपुर जुबली बेल चौक के समीप एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से अर्धनिर्मित 24 नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. यह हथियार पश्चिम बंगाल के मालदह से मुंगेर लाया जा रहा था. जिसे यहां एसेंबल किया जाना था.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की मालदह इंटरसिटी से एक तस्कर भारी मात्रा में हथियार कुरियर कर मुंगेर ला रहा है. जिसके बाद एसटीएफ के जवानों ने इस्ट कॉलोनी पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने जुबली बेल चौक पर ऑटो पकड़ने के लिए आये एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से तीन पैकेट बरामद किया गया जो पुरी तरह से सील था. जब पैकेट को खोला गया तो उससे 24 पीस नाइन एमएम पिस्टल का बॉडी बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हजरतगंज गली नंबर 2 के मो. असलम का पुत्र मो. मोनू है. जो पिछले कई महीने से हथियार का कारोबार कर रहा है. वह मालदह के मो महताब से हथियार लेता हैं और हजरतगंज बाड़ा के गली नंबर 9 निवासी मो. मानो के हाथ बेचता था.
जानकारी के अनुसार वह एक पिस्टल को 45 सौ से 5 हजार रुपये में बेचता है. जिसे बाद में पूरी तरह तैयार कर बाजार में बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि उसके पास से जो मोबाइल बरामद किया गया है उसकी पुलिस सीडीआर निकाल रही है. जिसके आधार पर यह पता लगाया जायेगा कि इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है. छापेमारी में एसटीएफ के एसआइ विकास कुमार, इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित एसटीएफ के एसओजी व चीता के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें