10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के साथ धराया

कोतवाली थाना पुलिस ने सीताकुंड ट्रेकर स्टैंड के समीप कटिहार के एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कोढ़ा गेराबाड़ी का रहने वाला है. उसके पास से दर्जनों फोटो, 10 सीम कार्ड व दो मोबाइल बरामद किया गया. उससे एसपी वरुण कुमार सिन्हा व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने घंटों […]

कोतवाली थाना पुलिस ने सीताकुंड ट्रेकर स्टैंड के समीप कटिहार के एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कोढ़ा गेराबाड़ी का रहने वाला है. उसके पास से दर्जनों फोटो, 10 सीम कार्ड व दो मोबाइल बरामद किया गया. उससे एसपी वरुण कुमार सिन्हा व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने घंटों पूछताछ की.

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक युवक हथियार के साथ ट्रेकर स्टैंड में है. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके बैग से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक कटिहार जिले के कोढ़ा गेराबाड़ी निवासी सुघेश चौधरी का पुत्र मनीष कुमार है.
उसके पास से अधिक संख्या में फोटो एवं सीम कार्ड बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि हाल में मुंगेर के बैंकों में जो ब्लेड मारकर रुपये गायब किया जाता है उसमें इसकी संलिप्तता हो सकती है. क्योंकि कटिहार का गेराबाड़ी इलाका इसके लिए पूरे बिहार में प्रसिद्ध है. उन्होंने बताया कि मुंगेर में बैंक अथवा रास्ते में जितने भी लोगों से पैसे उड़ाये गये सब इसी गिरोह ने अंजाम दिया है.
फिरोज ने फंसा दिया िसर
गिरफ्तार मनीष कुमार ने बताया कि वह मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में आइ कॉम में पढ़ता है. गैराबाड़ी के ही रौशन कुमार दो दिन पूर्व मेरे पास आया और 15 सौ रुपया देकर एक नंबर देते हुए कहा कि इस पर बात करना तथा जो समान देगा लेते आना. गुरुवार की सुबह ट्रेन से जमालपुर आया और वहां बरदह निवासी फिरोज के कहने पर शीतलपुर तीन बटिया पहुंचा. वहां फिरोज एक पॉलीथीन दिया जिसमें एक पिस्तौल था. साथ ही उसने एक नंबर भी दिया जिस पर फोन कर गोली ले लेने को कहा.
जब हमने 9431822645 नंबर पर फोन कर कहा तो वे लोग मुझे कोतवाली थाना के समीप बुलाया. जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि उक्त नंबर कोतवाली थानाध्यक्ष का सरकारी नंबर है.
फोटो व सीम कार्ड से शक गहराया
माना जाता है कि मनीष के पास से जो दर्जन भर विभिन्न युवकों के फोटो, बैंक से डिपोजिट व निकासी के कागज एवं 10 सीम कार्ड बरामद हुआ. उससे पुलिस का शक गहरा गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें