मिहिजाम : गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने हटिया परिसर का निरीक्षण किया. इससे लोगों में आस जगी है कि अब हटिया का कायाकल्प हो सकेगा. हटिया में स्थानीय बिक्रेता काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. मौके पर लोगों ने हटिया परिसर की साफ-सफाई नहीं होने, ग्राहकों एवं बिक्रताओं के लिए पीने के पानी का अभाव आदि से अवगत कराया गया.
श्री कुमार ने बताया कि हटिया के बीचों-बीच कई स्थानों पर स्टॉल को घेर कर रखा गया है. कुछ ने बताया कि जमीन खरीद कर मकानों का निर्माण किया गया है. एसडीओ ने हटिया परिसर में अतिक्रमित कर बनाये गये अस्थायी दुकानों एवं मकानों के मालिकों को नोटिस करने को कहा. हटिया परिसर का क्षेत्र कितना है एवं लोगों की निजी जमीन कितनी है इसे चिह्नित करने की मांग लोगों ने की. मौके पर लोगों ने बताया कि हटिया परिसर में ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने एवं बेचने आते हैं.
लेकिन हाट का बंदोबस्त प्राप्त करने वाले के द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. यहां तक की इसकी नियमित सफाई तक नहीं होती है. हटिया में बनाये गये शेड टूट कर जर्जर हो गये हैं. रास्ता कच्चा रहने से बरसात में फजीहत का सामना करना पड़ता है. पीने के पानी लेने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. कच्चे सामान भी बरसात में भींग जाने से नष्ट हो जाते हैं. वहीं जगह के अभाव में दुकानदारों को बाहर फुटपाथ पर दुकान खोलना पड़ता है.