ऑन लाइन व्यवस्था की लांचिंग के बाद मात्र छह जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी
Advertisement
सर्वर खराब, नहीं बन रहे प्रमाण पत्र
ऑन लाइन व्यवस्था की लांचिंग के बाद मात्र छह जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी धनबाद : ऑन लाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लेना आसान नहीं है. तमाम तामझाम के साथ ऑन लाइन व्यवस्था तो शुरू की गयी, लेकिन आम उपभोक्ता इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले पांच दिनों में मात्र छह आवेदन ही निगम की […]
धनबाद : ऑन लाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लेना आसान नहीं है. तमाम तामझाम के साथ ऑन लाइन व्यवस्था तो शुरू की गयी, लेकिन आम उपभोक्ता इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले पांच दिनों में मात्र छह आवेदन ही निगम की वेबसाइट में अपलोड हुए हैं. एक-दो आवेदन आम जनता के हैं, शेष आवेदन अस्पताल प्रबंधन की ओर से वेबसाइट में अपलोड किये गये हैं. सर्वर में आयी खराबी से आवेदन अपलोड नहीं हो पा रहे हैं.
वहीं जागरूकता के अभाव में भी लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
क्या हो रही है परेशानी : ऑन लाइन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए 21 दिनों की डेड लाइन है. इसके बाद वेबसाइट में आवेदन की इंट्री नहीं होती है. निगम के पास डाटा ऑपरेटर नहीं है. लिहाजा लोग निगम आते हैं और लौट जाते हैं.
प्रमाण पत्र मैनुअल बनाने का निर्देश: सर्वर में खराबी के कारण बैकलॉग बढ़ता जा रहा है. इससे हो रही परेशानी को देखते हुए जनवरी के पहले के आवेदन को मैनुअल बनाने का निर्देश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement