मुंगेर : बिहार के मुंगेर से आज पुलिस ने एक हथियार तस्कर को अवैध 24 ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि जला के जमालपुर थाना अंतर्गत टैक्सी स्टैंड के समीप गुप्त सूचना के आधार पर मो. मोनू को गिरफ्तार किया जो मुंगेर शहर के हजरतगंज मुहल्ला के गली नंबर दो का निवासी है.
उन्होंने बताया कि मोनू के पास से पिस्तौलों के अलावा एक एटीएम कार्ड और एक ड्राइविंग लाईसेंस भी बरामद किया गया है. वरुण ने बताया कि मोनू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह पड़ाेसी राज्य पश्चिम बंगाल के मालदह जिले से पिस्तौल लाकर यहां सप्लाई करने का काम करता था.
उन्होंने बताया कि मोनू मालदह जिले में मो. महताब ने अवैध हथियार की फैक्टरी लगा रखी है और वह उसके लिए हथियार सप्लाई के कैरियर के तौर काम करता है. महताब मुंगेर जिला के मकसुदपुर का निवासी है.