मुंबई : टीम इंडिया के सबसे आक्रामक खिलाड़ी और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के साथ सेल्फी ली है. इतना न ही नहीं उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है.
A beautiful day with the most beautiful woman in the world. My strength, my happiness, my everything; my mommy 😇😇 pic.twitter.com/cpdpMEKHQH
— Virat Kohli (@imVkohli) February 11, 2016
दरअसल कोहली इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मौजूदा श्रृंखला में उन्हें आराम दिया गया है. कोहली मैदान पर रहे या न रहे वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. कोहली ने अपनी मां के साथ सेल्फी ली है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है कि, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के साथ एक खूबसूरत दिन. मेरी ताकत, मेरी खुशी, मेरा सबकुछ, मेरी मम्मी. इससे पहले भी कोहली ने कई तस्वीरें अपने ट्विटर पर पोस्ट की है.
RIP Lance Naik Hanamanthappa. Big salute to your courage.Heart reaches out to all soldiers who serve the nation in any & all extreme weather
— Virat Kohli (@imVkohli) February 11, 2016