मुंबई : फ्रांस की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी केपजेमिनी आईगेट के साथ कारोबार विलय की प्रक्रिया जून तक पूरी करेगी जिसने इसे चार अरब डालर में खरीदा है.केपजेमिनी ने, हालांकि, साफ किया कि दोनों कंपनियों के 88,000 कर्मचारियों पर कोई असर नहीं होगा.
केपजेमिनी इंडिया मुख्य कार्यकारी श्रीनिवास कांदुला ने नास्कॉम सम्मेलन के मौके पर बताया, ‘‘जून तक इसे खत्म हो जाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि पहले दौर के एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है और कंपनी अब जल्दी ही दूसरे चरण में कदम रखेगी लेकिन यह मुश्किल है क्योंकि इसमें प्रणाली और प्रक्रिया का एकीकरण शामिल है.
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक एकीकरण आसान रहा, कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने की दर स्थिर है. ग्राहक छोड़कर नहीं गये उनका भरोसा बरकरार रहेगा.