सदर : प्रखंड मुख्यालय के ई-किसान भवन में बुधवार को लगे कृषि शिविर में 321 किसानों के बीच 17 लाख 80 हजार रुपये का केसीसी ऋण वितरण किया गया. बीडीओ गंगासागर सिंह की अध्यक्षता में लगे इस शिविर में सभी लाभार्थियों को संबंधित बैंक द्वारा चेक उपलब्ध कराया गया. किसानों से लिया गया आवेदन ऑन स्पॉट निपटाते हुए कार्रवाई की गयी. बुधवार को ई-किसान भवन में सुबह 11 बजे से ही पदाधिकारी, कर्मचारी,
बैंक प्रतिनिधि एवं किसान पहुंचने लगे. शिविर में कई काउंटर की व्यवस्था की गयी थी. किसानों का आवेदन लिये जाने से लेकर ऋण स्वीकृति तक ऑन स्पॉट निपटाया जा रहा था. शिविर में मौजूद एसबीआइ शिवधारा ने 4 किसानों को एक-एक लाख रुपये का केसीसी ऋण चेक द्वारा प्रदान किया गया. इसी तरह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शीशो ने तीन किसानों को डेढ़ लाख, कबीरचक टीम को डेढ़ लाख, सोनकी डेढ़, भालपट्टी सात किसानों के बीच 2 लाख 90 हजार, छतवन 7 को 3 लाख 90 हजार एवं मुरिया पांच किसानों केा 2 लाख 50 हजार का केसीसी ऋण उपलब्ध कराये. मौके पर बीएओ विमलेश मिश्र, सीओ राकेश कुमार सहित सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.