मधुबनी : नार्थ बिहार पावर कंपनी के सचिव सह सीएमडी प्रत्यय अमृत ने मधुबनी जिला के विद्युत अभियंता के साथ वीसी कर बिहार मानव बल यूनियन की अह्वान पर 11 फरवरी को होने वाला एक दिवसीय हड़ताल को लेकर विद्युत व्यवस्था सही रखने की बात कही. वीसी में कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत सहित सभी सहायक एवं कनिय अभियंता ने भाग लिया.
Advertisement
विद्युत व्यवस्था चुस्त रखें
मधुबनी : नार्थ बिहार पावर कंपनी के सचिव सह सीएमडी प्रत्यय अमृत ने मधुबनी जिला के विद्युत अभियंता के साथ वीसी कर बिहार मानव बल यूनियन की अह्वान पर 11 फरवरी को होने वाला एक दिवसीय हड़ताल को लेकर विद्युत व्यवस्था सही रखने की बात कही. वीसी में कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, झंझारपुर के कार्यपालक […]
हड़ताल पर जाने से हटेगा मानव बल
विभाग के सक्रेटरी प्रत्यय अमृत ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो मानव बल हड़ताल पर जायेंगे . उसको हटा देने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मधुबनी जिला में चार मानव बल एजेंसी काम कर रहा है. मनीष इलेक्ट्रीक, अनिल एवं जोसया कंट्रक्शन के तहत 150 मानव बल जिला में काम कर रहा है. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि मानव बल के हड़ताल के कारण विभाग ने कमर कस लिया है.
विभाग द्वारा नार्थ बिहार में काम कर रहे विद्युत मिस्त्री बाजाज कंपनी में काम कर रहे मिस्त्री को विभाग ने काम पर लगाया है. विभाग द्वारा सभी मिस्त्री को निर्देश दिया गया है कि वे लोग अपने क्षेत्र में दिन भर घूम कर विद्युत व्यवस्था को सही रखें. वहीं सभी कनीय अभियंता को भी निरीक्षण में लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मानव बल के हड़ताल के कारण विद्युत व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement