10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सिर्फ मुखौटा : डॉ प्रेम

सुरसंड (सीतामढ़ी) : नीतीश सरकार दबाव में है. सत्ता की चाबी लालू प्रसाद के पास है. नीतीश मुखौटा है. ऐसा लग रहा है कि जंगलराज वापस लौट आया है. लालू के 15 वर्षों के शासन से मुक्ति पाने के लिए भाजपा काफी मेहनत की थी. नीतीश कुमार की वजह से सूबे में फिर से जंगलराज […]

सुरसंड (सीतामढ़ी) : नीतीश सरकार दबाव में है. सत्ता की चाबी लालू प्रसाद के पास है. नीतीश मुखौटा है. ऐसा लग रहा है कि जंगलराज वापस लौट आया है. लालू के 15 वर्षों के शासन से मुक्ति पाने के लिए भाजपा काफी मेहनत की थी. नीतीश कुमार की वजह से सूबे में फिर से जंगलराज वापस आ गया है.

उक्त बातें विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कही. हरलाखी विस क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को ले पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर पटना लौटने के क्रम में सुरसंड स्थित भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मनीष कुमार के आवास पर बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में डाॅ कुमार ने उक्त बातें कही.
नर व नारायण दोनों असुरक्षित
डाॅ कुमार ने कहा, राज्य में अपराध बढ़ गया है. कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है. हाल यह है कि घटनाओं में एके-47 का उपयोग किया जा रहा है. लोजपा नेता व व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. सहरसा में एक करोड़ व आरा में पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी.
सीतामढ़ी में डाॅक्टर के क्लिनिक पर फायरिंग की गयी. यही कारण है कि ऐसे लोग पलायन करने के मूड में है. अपराध बढ़ने का मुख्य कारण नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता की चाबी नहीं होना है. दो दर्जन जिलों में मूर्तियों की चोरी कर ली गयी. नर व नारायण दोनों असुरक्षित है. रवी का डीजल अनुदान नहीं दिया गया. शराब बंदी के नाम पर टैक्स बढ़ाये जा रहे हैं.
हार की समीक्षा जारी : कहा, 1800 करोड़ से बनने वाले महात्मा गांधी सेतु एवं एम्स के लिए जमीन नहीं दी जा रही है. रोटी, कपड़ा व मकान पर टैक्स लगाने का भाजपा विरोध करती है. विस चुनाव में हार की बाबत बताया कि सत्ताधारी पार्टी ने अपनी मशीनरी का प्रयोग किया. आरक्षण का भ्रामक प्रचार किया गया. विस स्तर पर हार की समीक्षा चल रही है. हरलाखी में उनकी जीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें