13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला को प्रोत्साहित करने की जरूरत : डीएम

समस्तीपुर : बड़े उद्योगों की तरह ही हमारी गांव-घरों की छोटी-छोटी कलाओं को विकसित करने की जरूरत है. हस्तशिल्प व हस्तकला की वस्तुओं को ऐसे बाजार मिल जाये तो उनकी कलाओं को आर्थिक विकास से जोड़ा जा सकता है. ऐसे मेला इन्हें यह सुविधा प्रदान करती है. यह बातें डीएम प्रणव कुमार ने पटेल मैदान […]

समस्तीपुर : बड़े उद्योगों की तरह ही हमारी गांव-घरों की छोटी-छोटी कलाओं को विकसित करने की जरूरत है. हस्तशिल्प व हस्तकला की वस्तुओं को ऐसे बाजार मिल जाये तो उनकी कलाओं को आर्थिक विकास से जोड़ा जा सकता है. ऐसे मेला इन्हें यह सुविधा प्रदान करती है. यह बातें डीएम प्रणव कुमार ने पटेल मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन करते हुए कहीं.

दीप प्रज्जवलित कर उन्होंने व्यापार मेला की शुरुआत की.
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे कलाओं को विकसित करने के लिये प्रयासरत है. हस्तशिल्प की वस्तुओं की खूबसूरती किसी से कम नहीं होती हैं. इसमें यहां की परंपरा की झलक मिलती है. आर्थिक रूप से जुड़ जाने के बाद यह और भी सफलीभूत हो जायेगी. वहीं उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने कहा कि मेला के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर देश के विभिन्न कलाओं से लोग वाकिफ हो रहे हैं.
अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय ने इस तरह के व्यापार मेला का नियमित रूप से अयोजन करने की आवश्यकता जतायी. सदर एसडीओ केडी प्रज्जवल ने कहा कि आज युवाओं के बीच हस्तशिल्प की वस्तुओं की मांग है, लेकिन इस तरह के व्यापार केंद्र ही उपलब्ध नहीं है. इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. अध्यक्षता प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद व संचालन अलीम अंसारी ने किया. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव फै जुर रहमान फैज, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरए कमाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें