24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संज्ञेय मामलों के अनुसंधान में पिछड़ने को लेकर चार इंस्पेक्टरों को चेतावनी

शेखपुरा : जिले में पिछले महीनों दर्ज संज्ञेय मामलों के अनुसंधान में पिछड़ने पर यहां चार पुलिस निरीक्षकों पर शामत आने वाली है. पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर रेंज ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए संज्ञेय मामले के अनुसंधान में तेजी लाने की चेतावनी दी है. इस काम में इसी प्रकार सुस्त रहने पर उनके खिलाफ विभागीय […]

शेखपुरा : जिले में पिछले महीनों दर्ज संज्ञेय मामलों के अनुसंधान में पिछड़ने पर यहां चार पुलिस निरीक्षकों पर शामत आने वाली है. पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर रेंज ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए संज्ञेय मामले के अनुसंधान में तेजी लाने की चेतावनी दी है. इस काम में इसी प्रकार सुस्त रहने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तथा निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है. इस संबंध में आइजी के निर्देश से एसपी ने सभी चारों पुलिस निरीक्षक को अवगत करा दिया है.

एसपी बुधवार को यहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर रहे थे. इस गोष्ठी में डीएसपी राजकिशोर सिंह सहित सभी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी केसों के अनुसंधानक मौजूद थे. बैठक के बारे में एसपी ने बताया कि जिले में लंबित सभी आपराधिक मामलों की समीक्षा की गयी. संज्ञेय मामले जैसे हत्या, लूट,

अपहरण आदि पर विशेष गहराई से जांच किया गया तथा इस मामले में तेजी से अनुसंधान कार्य पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया. सरस्वती पूजा के दौरान चाक-चौबंद विधि व्यवस्था के निर्देश के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारी में भी जुट जाने को कहा गया. चुनाव को लेकर धारा 107 तथा 116 की कार्रवाई शुरू करते हुए उसे शांति बनाये रखने के लिए बांड डाउन करने का निर्देश दिया गया है़

हैएसपी ने बैठक में थानाध्यक्षों को नियमित गश्ती तथा रात्रि गश्ती को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया. एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष तथा उससे नीचे के पुलिस अधिकारी को प्रोत्साहित कर जिले में अपराध नियंत्रण का काम तेजी से किया जा रहा है. अब उनके प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए आइजी ने पुलिस निरीक्षक को भी चेतावनी जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें