लिंक फेल होने की दशा में जमा राशि लेने की हो वैकल्पिक व्यवस्था
Advertisement
सर्विलांश प्रणाली करें दुरुस्त
लिंक फेल होने की दशा में जमा राशि लेने की हो वैकल्पिक व्यवस्था मुंगेर : बैंक परिसर में अपराधियों के शिकार हो रहे उपभोक्ताओं के मामले को लेकर बुधवार को पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी, व्यवसायी एवं बैंक अधिकारी की बैठक हुई. जिसमें जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बैंक प्रबंधन बैंक […]
मुंगेर : बैंक परिसर में अपराधियों के शिकार हो रहे उपभोक्ताओं के मामले को लेकर बुधवार को पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी, व्यवसायी एवं बैंक अधिकारी की बैठक हुई. जिसमें जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि बैंक प्रबंधन बैंक के आंतरिक और बह्य’ सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बनें और अपने सर्विलांश प्रणाली को दुरुस्त करें. लिंक फेल होने की दशा में ग्राहकों से जमा राशि लेने की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंक परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान स्पष्ट रहे. इसके लिए आंतरिक व ब्ह्या’ दोनों स्तर पर सर्विलांश प्रणाली को गुणवत्तापूर्ण बनायें. उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर उपभोक्ताओं की राशि गायब होना अत्यंत ही दुखद है.
इसमें बैंक अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकता. उन्होंने लिंक फेल होने की दशा में ग्राहकों से जमा राशि लेने की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. ताकि मोटी रकम लेकर उपभोक्ता बैंक में बैठा न रहे. मुंगेर के डीएसपी ललित मोहन शर्मा ने जहां कोतवाली थानाध्यक्ष को नियमित रूप से बैंक की सुरक्षा जांच का निर्देश दिया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि बैंक में ग्राहकों की राशि को सुरक्षित करना भी बैंककर्मियों का दायित्व है.
मौके पर चैंबर के बैंक व बीमा उपसमिति के चेयरमैन राजकुमार सरावगी ने हाल के दिनों में बैंक में घटित व सुरक्षा में चूक के संदर्भ में पूरी जानकारी दी. चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि चैंबर जन सहयोग से मुंगेर के प्रमुख चौक चौराहों पर सीसी कैमरे लगा रही है. ताकि शहर में हर अवांछित तत्वों पर नजर रखी जा सके. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, सचिव प्रभात कुमार, कृष्ण कुमार अग्रवाल, भवेश जैन, प्रदीप सुरेका ने भी अपने सुझाव दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement