10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में लेफ्टीनेंट के साथ नहीं घटी है कोई घटना

सनद रहे कि बीते छह दिसंबर को लेफ्टीनेंट शिखर दीप का महानंदा एक्सप्रेस के कोच संख्या एबी बर्थ संख्या 14 में आरक्षण था. लेफ्टिनेंट कटिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन पर चढ़े, लेकिन बीते छह फरवरी से वह लापता हैं. उक्त मामले में बरौनी रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में […]

सनद रहे कि बीते छह दिसंबर को लेफ्टीनेंट शिखर दीप का महानंदा एक्सप्रेस के कोच संख्या एबी बर्थ संख्या 14 में आरक्षण था. लेफ्टिनेंट कटिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन पर चढ़े, लेकिन बीते छह फरवरी से वह लापता हैं. उक्त मामले में बरौनी रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

कटिहार : महानंदा एक्सप्रेस में कटिहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली को निकले लेफ्टीनेंट बीते छह दिसंबर से गायब हैं. मंगलवार को इस संदर्भ में परिजनों के बयान पर रेल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी लेफ्टिनेंट का पता नहीं चल पाया है. वहीं रेल पुलिस के वरीय अधिकारी ट्रेन में किसी प्रकार की घटना से इंकार कर रहे हैं. सनद हो कि बीते छह दिसंबर को लेफ्टिनेंट शिखर दीप का महानंदा एक्सप्रेस के कोच संख्या एबी बर्थ संख्या 14 में आरक्षण था.
लेफ्टिनेंट कटिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन पर चढ़े, लेकिन बीते छह फरवरी से वह लापता हैं. उक्त मामले में बरौनी रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है. एसआरपी जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मामले के उद्भेदन में एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. रेल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. लेफ्टिनेंट के मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है. आखिर सवाल यह उठता है कि लेफ्टिनेंट ट्रेन से कहां लापता हो गया.
जबकि उसका सामान तो दिल्ली पहुंच गया. लेकिन वह खुद गायब है. हालांकि पुलिस के वरीय पदाधिकारी नशा खुरानी गिरोह के शिकार होने तथा ट्रेन में किसी प्रकार की घटना से भी इनकार कर रहे हैं. सवाल यह उठता है कि लेफ्टिनेंट कहां गया. जब रेल पुलिस के अधिकारी ट्रेन में किसी प्रकार की घटना से इनकार कर रहे हैं
तो फिर क्या लेफ्टिनेंट अपने आप ट्रेन से गायब हो गये. अगर ट्रेन में घटना नहीं घटी तो लेफ्टिनेंट को कही बीच रास्ते में ही उतरना रहता तो वह सारा समान लेकर उतरता क्यों इस प्रकार ही बीच रास्ते में उतर गया या फिर लेफ्टिनेंट को अन्य किसी मकसद से उसे अगवा कर लिया गया है .फिलहाल मामला में एक प्रकार का रहस्य बना हुआ है कि लेफ्टिनेंट कहां है और मामले में रेल पुलिस अपना पल्ला झाड़ कह रही है कि ट्रेन में किसी प्रकार की घटना नही घटी है.
कहते हैं रेल एसपी
इस संदर्भ में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि अबतक की जांच में यह बातें सामने आयी है कि उसके साथ ट्रेन में किसी प्रकार की घटना नहीं घटी है. मामले को लेकर एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है. रेल पुलिस गायब लेप्टिनेंट को तलाशने में जूट गयी है. शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें