समाज की बेहतरी मंे प्रभात खबर की भूमिका को बताया सराहनीय
Advertisement
जनता की आवाज बन गया है प्रभात खबर
समाज की बेहतरी मंे प्रभात खबर की भूमिका को बताया सराहनीय खगड़िया : प्रभात खबर स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के प्रबुद्धजनों ने बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय में पत्रकारिता की दिशा पर चर्चा की. साथ ही प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की. कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने कहा कि […]
खगड़िया : प्रभात खबर स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के प्रबुद्धजनों ने बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय में पत्रकारिता की दिशा पर चर्चा की. साथ ही प्रभात खबर के प्रयास की सराहना की. कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह ने कहा कि प्रभात खबर एक समावेशी, सकारात्मक एवं मूल्य निष्ठ समाचार पत्र है.
यह महती उपलब्धि है. इसके लिए साधुवाद. इसकी लोकप्रियता का कारण यही है कि यह जीवन, राष्ट्र और समाज के उत्थान एवं कल्याण की चिंता करता है. प्रभात खबर कुछ वर्ष पूर्व अचानक पाठकों के बीच जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराया है. जो अखबार की विश्वसनीयता का परिचायक है. उन्होंने कहा अखबार में खबरों के साथ महापुरुषों के विचारों को प्रकाशित करना प्रशंसनीय और पठनीय है.
सकारात्मक सोच ही बनी है विशिष्टता
सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि प्रभात खबर की स्थापना दिवस पर शुभकामना. प्रभात परिवार जन समस्याओं, सच्ची घटनाओं, विकासशील सोच के साथ सत्य का उद्घाटन करता हुआ परिलक्षित होता है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी प्रभात खबर ऐसी ही सकारात्मक खबरों को प्रकाशित करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक शासन पद्धति आम जनता की सजगता पर निर्भर करता है. पत्रकारिता समाज की आंख मानी जाती है. सौभाग्य से प्रभात खबर अपने स्थापना के दिनों से पत्रकारिता की कसौटी पर खरा उतर रहा है.राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ अमोद कुमार ने कहा कि कठिनाइयों, दुखों का इतिहास ही सुयश है.
मुझको समर्थ कर तू बस कष्ट के सहन में, प्रभात खबर की इस अभिलाषा की कसौटी पर सत्य खबर का उद्घाटन करता है. मैं प्रभात खबर के समस्त परिवार की सभी खबरों को उद्भाषित करने वाली साहस की प्रशंसा करता हूं. समाजसेवी सरदार यशपाल सिंह ने भी प्रभात खबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह एक संपूर्ण दैनिक अखबार है. प्रभात खबर में प्रकाशित संपादकीय व सक्सेस सीढ़ी का नियमित पाठक हूं. उन्होंने किसान व छात्रों से संबंधित खबर को तरजीह देने की सराहना की.
मौके पर उपस्थित टीइटी एसटीइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरि मोहन प्रसाद निराला ने कहा कि प्रभात खबर सामाजिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है. विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी प्रभात खबर आज लोगों को विभिन्न स्रोतों से लाभान्वित कर रहा है. डॉ पवन कुमार ने प्रभात खबर को स्थापना दिवस पर बधाई दी.
मौके पर शिक्षक हरि शंकर ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर में लोगों की आवाज बन गया है. राजद के प्रदेश महासचिव अनामुल हक ने प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर बधाई दी. उन्होंने अखबार के संपादकीय पेज पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने समाचार पत्र में इतिहास की जानकारी देने के लिए प्रभात खबर टीम को धन्यवाद दिया. सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चंद्र जोशी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और इसे प्रभात खबर बखूबी चरितार्थ कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement