23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग के लिए पर्याप्त जमीन

सीएम ने पांचला में आइटीसी की तीन परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा आइटीसी राज्य में 4,500 करोड़ का निवेश करेगी हावड़ा : पश्चिम बंगाल में उद्योग स्थापित करने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं, इसलिए कंपनियां यहां उद्योग स्थापित कर रही हैं. राज्य में उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. […]

सीएम ने पांचला में आइटीसी की तीन परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा
आइटीसी राज्य में 4,500 करोड़ का निवेश करेगी
हावड़ा : पश्चिम बंगाल में उद्योग स्थापित करने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं, इसलिए कंपनियां यहां उद्योग स्थापित कर रही हैं. राज्य में उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा के पांचला में आइटीसी द्वारा तीन नयी मेगा परियोजनाओं के शिलान्यास पट्टिका के अनावरण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि आइटीसी द्वारा स्थापित इन तीनों परियोजनाओं से हजारों युवा लाभांवित होंगे. राज्य से कुछ हद तक बेरोजगारी दूर होगी. उन्होंने उद्योग और कृषि को दो बहनों की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस तरह उद्योग धंधे कृषि के बिना अधूरे हैं, उसी तरह कृषि भी बिना उद्योग के पनप नहीं सकती.
उन्होंने स्थानीय प्रशासन, विधायक, पुलिस तथा तृणमूल कर्मियों से कंपनी को हरसंभव मदद करने का निर्देष दिया और साथ ही कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर सभी को काम करने की जरूरत है. लैंड बैंक के संबंध में बताते हुए उन्होंनेे कहा कि राज्य के पास 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर जमीन उद्योग के लिए उपलब्ध है. उन्होंने आइटीसी की प्रशंसा करते हुए कही कि आइटीसी आज भी घर-घर में एक जाना पहचाना नाम है और इसके उत्पाद भी उत्तम गुणवत्ता के हैं. कार्यक्रम में उपस्थित आइटीसी के चेयरमैन वाइसी देवेश्वर ने कहा कि कंपनी राज्य में 4,500 करोड़ का निवेश कर रही है.
पांचला में 800,000 वर्ग फुट पर कंपनी द्वारा ब्रांडेड फूड पैकेट बनाया जायेगा, जिसमें इप्पी नूडल्स और विंगो स्नैक्स तथा आलू चिप्स शामिल हैं. पांचला में स्थापित इस फैक्टरी में जनवरी 2017 से उत्पादन शुरू हो जायेगा. वहीं उलूबेड़िया में 400,000 वर्ग फुट में कंपनी आशीर्वाद आटा, सनफिस्ट बिस्कुट तथा विंगो स्नैक्स का उत्पादन करेगी. यह फैक्टरी मई 2016 से उत्पादन शुरू कर देगी साथ ही राजारहाट में 27 लाख वर्ग फुट में आइटी पार्क, ग्रीन सेंटर के साथ-साथ दो आइटी टावर, 140 कमरों का आइटीसी रॉयल होटल तथा आइटी नॉलेज सेंटर बनायेगी.
श्री देवेशवर ने ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना उनकी मदद के यह कार्य संभव नहीं था. इस मौके पर हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, उपभोक्ता संबंधी मामलों के मंत्री साधन पांडेय, कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, पुलिस अधीक्षक (हावड़ा ग्रामीण) सुकेश जैन सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें